लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को हरी नगर कॉलोनी में एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली पलटने के दौरान उसके नीचे दबकर एक मजदूर कन्हैया की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, कन्हैया 28 वर्षीय गोसाईगंज इलाके का रहने वाला है. वह मजदूरी करता था. जो देर शाम ईंट लादकर सेमरा मोड़ स्थित हरी नगर कॉलोनी में गया हुआ था. ट्राली पीछे कराते समय सड़क धंस गई और कन्हैया ट्राली के नीचे दब गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्राली के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत
लखनऊ: रोड हादसों में दो की मौत, एक घायल - आशियाना क्षेत्र
लखनऊ जिले में गुरुवार की देर शाम दो अलग अलग जगह दर्दनाक हादसे हो गए. इन हादसों में गोसाईगंज इलाके का रहने वाले एक मजदूर और आशियाना क्षेत्र में रहने वाला 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
वहीं, बाइक से दवा लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसमें बताया जा रहा है आशियाना क्षेत्र के मकान नंबर E-1 सेक्टर-H में रहने वाला 34 वर्षीय युवक रोनिक बॉस मोहल्ले में ही रहने वाले अपने साथी सुरजीत के साथ मोटरसाइकिल से इंदिरा नगर जा रहा था. तभी पुरानी जेल रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आलमबाग पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान रोनिक बॉस की मौत हो गई. तो वहीं दूसरे साथी का इलाज चल रहा है.