लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर जिस तरह से दो बड़ी पार्टियों भाजपा व सपा के बीच वार चल रहा है. इस पर कांग्रेस पार्टी ने दोनों हैं पार्टियों पर हमला बोला है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा और सपा सोशल मीडिया की टीम उसके प्रवक्ताओं ने अपनी ओछी व स्तरहीन राजनीति को ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबके सामने प्रस्तुत किया है. वह यह बताने के लिए काफी है कि दोनों पार्टियों का राजनीतिक स्तर कितना गिरता जा रहा है. इसी को देखते हुए बुधवार को कांग्रेस पार्टी अपने सभी प्रदेश मंडल, जिला प्रवक्ताओं व सोशल मीडिया देख रहे लोगों की मीटिंग बुलाई है. जिसमें पार्टी प्रवक्ताओं व सोशल मीडिया की टीम को किसी भी सार्वजनिक रूप से खासतौर पर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर पार्टी का पक्ष रखने के दौरान स्तरहीन बात करने व ट्वीटर पर अमर्यादित भाषा से परहेज रखने को कहा है.
भाजपा व सपा के बीच ट्विटर वार, कांग्रेस ने शुरू की प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम की ट्रेनिंग
सोशल मीडिया पर भाषायी मर्यादा लांघते समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के बयानवीरों की जुबान पर अंकुश लगाने वाला शायद कोई नहीं है. फिलहाल कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम को स्तरहीन बयानबाजी से बचाने के लिए पहल शुरू की है. इसके तहत पार्टी अपने तमाम प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया टीम को प्रशिक्षित करेगी.
भाजपा व सपा के बीच में जिस तरह से ट्विटर पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के लिए व्यक्तिगत टिप्पणियां की जा रही हैं. उसको देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व वह प्रांतीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एंड कम्युनिकेशन के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सभी प्रवक्ताओं व सोशल मीडिया देख रहे लोगों की मीटिंग बुलाई है. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि भाजपा व सपा में भाषा की मर्यादा तार-तार की जा रही है. एक दूसरे पर व्यक्तिगत छींटाकशी किया जा रहा है. वह ठीक नहीं है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी अपने लोगों को इन चीजों से दूर रखें. ताकि दूसरी तरफ से हो रहे छींटाकशी का जवाब सभ्य भाषा और संयम तरीके से दिया जा सके. इसके अलावा देश और प्रदेश के जो ज्वलंत मुद्दे हैं. उन्हें किस तरह से उठाया जाए और जनता के बीच में उसे रखा जाए. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी सभी प्रवक्ताओं की बैठक ले रहे हैं.
बीते कई दिनों से जमकर चल रहा था टिप्पणियों का दौर : बीते कुछ दिनों से प्रदेश भाजपा प्रवक्ताओं व सपा प्रवक्ता व आईटी सेल के बीच में ट्विटर पर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की जा रही थी. जिसमें दोनों ही पार्टी की ओर से एक दूसरे के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी किए गए थे. जिसके बाद भाजपा की ओर से सपा आईटी सेल के प्रमुख के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. यह मामला इतना बढ़ गया था कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव तक को इस मामले में उतरना पड़ा था.