लखनऊ :समाज में अक्सर बेटों से परेशान पिता की कहानी सुनने में आती है. लेकिन माल थानाक्षेत्र के अंतर्गत अपने बाप की गलत हरकतों से आज़िज़ एकलौते बेटे ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राजधानी के ग्रामीण थाना माल के अंतर्गत मड़वाना के मजरे सैदापुर के अवधेश गौतम के बेटे सुरेंद्र कुमार (25) ने मंगलवार देर रात फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र अपने पिता के गलत आचरण से काफी परेशान चल रहा था.
यह भी पढ़ें :किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क से सदन तक कांग्रेस का प्रदर्शन
इसकी आस पड़ोस से लगातार शिकायत आ रही थी. इसे लेकर कई बार सुरेंद्र पिता को समझा चुका था. लोक लाज का वास्ता भी दिया लेकिन पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
ग्रामीणों के अनुसार घटना के दो दिन पहले किसी मामले को लेकर पिता पुत्र के बीच कहासुनी व मारपीट भी हुई. रोज-रोज के झगड़े व पिता की करतूतों से आहत एकलौते बेटे ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया. जवान बेटे को मृत देख परिवार में मातम पसर गया.
थानाध्यक्ष माल राम सिंह ने बताया कि माल के सैदापुर गांव व रहने वाले युवक ने अपने पिता की गलत हरकतों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोएस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक के परिवार में पत्नी मालती, एक बेटा सार्थक व एक छोटी बेटी है.