लखनऊ: हर साल 1 जून को रोडवेज का स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है. लेकिन पिछले तीन साल से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा रहा है. जबकि इन तीन सालों से रोडवेज फायदे के ट्रैक पर सरपट दौड़ रहा है. स्थापना दिवस नहीं मनाए जाने पर ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बार स्थापना दिवस जरूर मनाएंगे.
'ईटीवी भारत' के सवाल पर बोले परिवहन मंत्री, इस बार मनाएंगे रोडवेज स्थापना दिवस - transport minister swatantra dev singh
ईटीवी भारत की पहल के बाद अब रोडवेज का तीन साल से नहीं मनाया जा रहा स्थापना दिवस इस बार मनाया जाएगा. स्थापना दिवस के मौके पर चालक-परिचालकों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा.
इस बार मनाया जाएगा रोडवेज स्थापना दिवस
- रोडवेज के चालक-परिचालक खूब मेहनत कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि इस साल कुंभ में बेहतर प्रदर्शन के चलते परिवहन निगम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो गया.
- आज परिवहन निगम 120 करोड़ के शुद्ध लाभ में है, ऐसे में चालक-परिचालक भी अपना सम्मान चाहते हैं.
- उन्हें अफसोस है कि पिछले तीन साल से रोडवेज का स्थापना दिवस ही नहीं मनाया गया.
- उन्होंने परिवहन मंत्री से ईटीवी भारत के जरिए मांग भी की थी कि इस बार गिनीज बुक में दर्ज होने के बाद कम से कम अब स्थापना दिवस जरूर मनाया जाए.
- परिवहन मंत्री के इस बयान के बाद कि इस बार स्थापना दिवस मनाया जाएगा तो ड्राइवर कंडक्टरों में ये उम्मीद जागी है कि इस बार उन्हें अपनी मेहनत का फल मंच पर जरूर मिलेगा.
बता दें कि स्थापना दिवस पर रोडवेज ऐसे चालक परिचालकों को सम्मानित करता है जिन्होंने साल भर में कोई दुर्घटना न की हो, बेहतर अवसर देकर निगम को फायदा पहुंचाया हो, किसी की मदद की हो, ईमानदारी का परिचय दिया हो. रोडवेज मंच पर ही नकद पुरस्कार देकर और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर ड्राइवर कंडक्टरों का सम्मान करता है. साथ ही उन्हें घूमने टहलने के लिए फैमिली पास भी देता है. पिछले तीन साल से स्थापना दिवस नहीं मनाए जाने से चालक-परिचालकों को कोई सम्मान नहीं मिल रहा था.