उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का प्लान, कई गुना बढ़ सकती है वीवीआईपी नंबरों की कीमत

राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग ने कैबिनेट को एक नया प्रस्ताव भेजा है. इसके अनुसार विभाग अपने 346 वीवीआईपी नंबरों की बेस रेट में भारी इजाफा करने जा रहा है. अब तक जो नंबर 15 हजार में मिलते थे इस इजाफे के बाद उनकी कीमत 1 लाख रुपये हो जाएगी.

6 हजार का नंबर अब मिलेगा 26 हजार में

By

Published : Apr 25, 2019, 4:09 PM IST

लखनऊ :346 वीवीआईपी नंबरों के बेस रेट में परिवहन विभाग बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है. बेस रेट बढ़ाने में परिवहन विभाग दो तरह के फायदे देख रहा है. पहला तो ये कि नंबर महंगा बिकेगा और दूसरा नीलामी के दौरान सिक्योरिटी के तौर पर विभाग के पास आवेदक का ज्यादा पैसा पहले ही आ जाएगा.

6 हजार का नंबर अब मिलेगा 26 हजार में

बढ़ोतरी क्यों और कैसे होगी?

  • परिवहन विभाग की 0001 से लेकर 9999 तक की एक सीरीज में कुल 346 वीवीआईपी नंबर होते हैं.
  • इन वीआईपी नंबरों का बेस रेट बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने शासन को भेज दिया है.
  • विभाग को उम्मीद है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कैबिनेट इस पर अपना निर्णय लेगी.
  • भेजे गए प्रस्ताव में 3 हजार रुपये वाले नंबरों की कीमत 15 हजार रुपये रखी गई है.
  • वहीं 6 हजार वाले नंबरों की कीमत 26 हजार, 7 हजार 5सौ रुपये वाले नंबरों की कीमत 50 हजार और 15 हजार वाले नंबरों की कीमत 1 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.
  • इनके अलावा 786 नंबर का 50 हजार रुपये तो वहीं 0001 नंबर का बेस रेट 1 लाख करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
  • ऐसा करने से नीलामी के दौरान आवेदक को ज्यादा राशी सिक्योरिटी के तौर पर जमा करानी पड़ेगी.
  • तब आवेदक नंबर लेने को मजबूर होगा.
  • प्रस्ताव पास होने तक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

फिलहाल अधिकारियों का यही कहना है कि विभाग की तरफ से प्रस्ताव भेज दिया गया है. पूरी उम्मीद है कि इसका सकारात्मक परिणाम आएगा. वैसे यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाने पर वीवीआईपी नंबरों की ख्वाहिश रखने वाले लोगों की जेब पर भारी असर पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details