उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर के आरटीओ कार्यालयों में कम किए गए परमानेंट लाइसेंस के टाइम स्लॉट

परिवहन विभाग ने स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट में कमी कर दी है. यह फैसला हाल ही में एक आरटीआई में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की संख्या पर सवाल खड़े करने के चलते लिया गया है.

By

Published : Mar 2, 2021, 8:51 PM IST

आरटीओ कार्यालय.
आरटीओ कार्यालय.

लखनऊ: परिवहन विभाग ने स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट में कमी कर दी है. यह फैसला हाल ही में एक आरटीआई में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की संख्या पर सवाल खड़े करने के चलते लिया गया है. लखनऊ समेत प्रदेश भर के सभी आरटीओ कार्यालय को टाइम स्लॉट कम करने के आदेश ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. संभागीय परिवहन कार्यालयों में नया टाइम स्लॉट लागू भी कर दिया गया है.


अब रोजाना जारी होंगे इतने डीएल

परिवहन विभाग मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में छोटे जिलों के एआरटीओ कार्यालयों को सिर्फ रोजाना 36 परमानेंट लाइसेंस और बड़े शहरों के आरटीओ कार्यालय को रोजाना 180 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का ही अधिकार दिया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अब रोजाना 180 परमानेंट लाइसेंस जारी हो सकेंगे, जबकि पहले रोजाना यह संख्या 276 थी. देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में अब सिर्फ 36 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ही रोजाना जारी होंगे. सीतापुर एआरटीओ कार्यालय में 72 ड्राइविंग लाइसेंस, रायबरेली में 36, उन्नाव में 36 और हरदोई में भी 36 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ही जारी होंगे. इसी तरह अन्य संभागीय परिवहन कार्यालय और उप संभागीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट निर्धारित किए गए हैं.

पढ़ें:मुख्य सचिव ने लोकभवन कार्यालयों का किया निरीक्षण

आवेदकों की बढ़ेगी मुसीबत

परिवहन विभाग की तरफ से जारी इस आदेश के चलते अब आवेदकों की दिक्कतों में और भी इजाफा हो जाएगा. अभी भी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 15 दिन से एक माह तक की अवधि का टाइम स्लॉट मिल रहा था. अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद टाइम स्लॉट मिलने में और भी ज्यादा देरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details