उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर परिवहन निगम ने हजारों कर्मचारियों को दिया पारिश्रमिक बढ़ोतरी का तोहफा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने करीब 35 हजार रोडवेज संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक को बढ़ाने का फैसला लिया है. कर्मचारियों को यह सौगात गांधी जयंती के अवसर पर दी गई.

रोडवेज संविदा कर्मियों को मिली पारिश्रमिक बढ़ोतरी की सौगात.

By

Published : Oct 2, 2019, 11:17 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. परिवहन निगम प्रशासन ने बुधवार को हजारों चालक-परिचालकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी वाले फैसले पर मुहर लगा दी. निगम प्रशासन के इस फैसले से तकरीबन 35 हजार रोडवेज कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

रोडवेज संविदा कर्मियों को मिली पारिश्रमिक बढ़ोतरी की सौगात.

इसे भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने कहा- मामले की जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

पारिश्रमिक में हुई इतनी बढ़ोतरी
परिवहन निगम के इस फैसले के तहत एक रुपये 36 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाकर एक रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया. वहीं उपनगरीय ड्रॉइवर और कंडक्टर जो अब तक एक रुपये 81 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक पाते थे, वह अब 2 रुपये 6 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक पाने के हकदार होंगे.

इसे भी पढ़ें:- परिवहन मंत्री ने कैसरबाग बस स्टेशन पर किया फीडिंग सेंटर का शुभारंभ

1 अक्टूबर से लागू हुआ नियम
यह नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है. परिवहन निगम प्रशासन को उम्मीद है कि बढ़े पारिश्रमिक का लाभ पाने वाले कर्मचारी आने वाले पीक सीजन में मन लगाकर काम करेंगे और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे. इन कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत कार्मिक योगदान के लिए पारिश्रमिक भुगतान में से 50 पैसे प्रति कर्मचारी भविष्य निधि में जमा किए जाने वाली धनराशि का आंकलन किए जाने की जगह 1 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति कार्मिक योगदान का आंकलन किए जाने का भी फैसला लिया गया है. इस बढ़ोतरी से परिवहन निगम पर पारिश्रमिक के मद में 94.42 लाख मासिक और ईपीएफ की दरों में बढ़ोतरी के बाद 68.32 लाख का भार पड़ेगा. कुल मिलाकर परिवहन निगम को 1.63 करोड़ का मासिक और 19.53 करोड का वार्षिक भार झेलना पड़ेगा.

हजारों कर्मचारी होंगे लाभान्वित
इस योजना से परिवहन निगम में संविदा के लगभग 14,755 चालक और 19,298 परिचालक लाभान्वित होंगे. इस तरह कुल मिलाकर इस योजना से 34.053 चालक और परिचालकों का सीधा फायदा हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details