लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच पुलिस विभाग भी कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय नजर आ रहा है. बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से सोमवार देर रात दो डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर के पद पर तैनात संतोष कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं कोरोना सेल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, श्वेता श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर के पद पर तैनाती दी गई है.
सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर के पद पर तैनात संतोष सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है. संतोष सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत संतोष सिंह शहर के कानून व्यवस्था को बनाए रखने व कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस दौर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.
लखनऊ में लगातार जारी ट्रांसफर का सिलसिला
राजधानी लखनऊ में लगातार ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. बीती रात दो डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इससे पहले राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए गए थे. इस्पेक्टर के ट्रांसफर के साथ-साथ थानों में तैनात सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया था.