उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएस अधिकारियों के तबादले : कानपुर पुलिस कमिश्नर हटाये गये, अखिल कुमार को मिली तैनाती - सीनियर आईपीएस अफसर

यूपी की पुलिस सेवा में सात सीनियर आईपीएस अफसर के तबादले (Transfer of seven IPS officers) कर दिए गए हैं. 2024 की पहली ट्रांसफर सूची जारी कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jan 2, 2024, 12:09 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. साल के पहले ही दिन की देर रात कानपुर पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया है. इसके अलावा मेरठ जोन के एडीजी को भी साइड लाइन कर दिया गया है. सरकार ने कुल सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार
आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय



राम कृष्ण स्वर्णकार को एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाया गया :सोमवार देर रात सरकार ने कानपुर पुलिस कमिश्नर राम कृष्ण स्वर्णकार को हटाते हुये उन्हें एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. उनके स्थान पर गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. एडीजी पीएसी के एस प्रताप सिंह को गोरखपुर जोन का एडीजी बनाया गया है. एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल को एडीजी डॉ भीम राव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है.

आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर
आईपीएस अधिकारी राजीव सभरवाल




सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी बनाया गया :युपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कान्त ठाकुर (डीके ठाकुर) को मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया है. सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी बनाया गया है, इससे पहले वह एडीजी पीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात थे. पुलिस मुख्यालय से अटैच अशोक कुमार सिंह को एडीजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी के 34 IPS अफसरों का प्रमोशन: वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी जैसे तेजतर्रार अधिकारी DIG बने, देखें- पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : SDG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का प्रमोशन, 1 जनवरी को DG का पदभार ग्रहण करेंगे

Last Updated : Jan 2, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details