उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने 7 आईएएस अफसरों के किए तबादले

यूपी सरकार ने रविवार को 7 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इससे पहले शनिवार की देर रात भी कई आईएएस अधिकारी और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे.

transfer of seven ias
योगी सरकार

By

Published : Aug 16, 2020, 8:00 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है. योगी सरकार ने रविवार को 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. इससे पहले शनिवार की देर रात भी कई आईएएस अधिकारी और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे.

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, टीके शीबू प्रयागराज के वीसी को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया. हरदोई के डीएम पुलकित खरे को पीलीभीत का डीएम. वहीं विशेष सचिव मुख्यमंत्री अविनाश कुमार को हरदोई का डीएम बनाया गया. जबकि यशु रुस्तगी मुरादाबाद वीसी बनाई गई. शुभ्र सक्सेना को चिकित्सा स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के डीएम बने हैं. अंकित अग्रवाल वीसी प्रयागराज प्राधिकरण बनाया गया है.

उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक कामकाज बेहतर करने के उद्देश्य राज्य सरकार ने 7 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. सूत्रों का दावा है कि अभी एक-दो दिन में कुछ और आईएएस अफसरों के तबादले किए जाएंगे. इनमें कई जिलाधिकारियों को भी हटाकर नए अधिकारी पोस्ट करने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details