लखनऊ:प्रदेश में बीते सप्ताह 30 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन हो चुके हैं. अब इन अधिकारियों के तबादलों पर मंथन भी तेज हो गया है. डीजीपी मुख्यालय में इन दिनों तबादलों को लेकर तेजी से मंथन हो रहा है. वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि बदलाव रेंज और जिलों की तैनाती में हो सकती है. बीते सप्ताह सात आईजी को एडीजी, 6 डीआईजी को आईजी, 8 एसएसपी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने के आदेश जारी हुए थे. वहीं प्रोन्नति के बाद इनको अब नए पद पर चार्ज लेने का कभी भी आदेश जारी हो सकता है.
आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंथन जारी
पिछले 1 सप्ताह के भीतर 30 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत करने का आदेश जारी हुआ है. अब इन अधिकारियों के प्रोन्नति के बाद इनके स्थान पर नए अधिकारियों की तैनाती के लिए मंथन का दौर जारी है. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की एक सूची जारी हो सकती है.
इन अधिकारियों का हुआ है प्रमोशन
1996 बैच के आईजी से बने एडीजी