लखनऊ :प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी किंजल सिंह को उत्तर प्रदेश का महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है. प्रतीक्षारत रहने के बाद उनको अति महत्वपूर्ण पद दिया गया है. उनके अतिरिक्त पांच अन्य आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. ब्यूरोक्रेसी के तहत हुए बदलाव में आठ पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला शुक्रवार की देर रात किया गया है. माना जा रहा है कि सरकार का 1 साल पूरा होने के दौरान ब्यूरोक्रेसी के बदलाव अब और तेजी से किए जाएंगे.
किंजल सिंह के अतिरिक्त प्रमुख सचिव खाद्य रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण वीना कुमारी को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग भी बनाया गया है. प्रकाश बिंदु जो कि अब तक विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग थे. उनको प्रबंध निदेशक यूपी सिडिको नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी शिवप्रसाद को प्रबंध निदेशक यूपी सड़कों के स्थान पर विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है. राधेश्याम को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण की जगह अब प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम बनाया गया है. अब तक प्रतीक्षा कर रहे सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है.