उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 DSP के हुए ट्रांसफर, ASP के तबादलों की चर्चा - विनय कुमार गौतम डीएसपी मुजफ्फरनगर बने

गुरुवार रात प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने 6 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के तबादले कर दिए गए हैं. इन छह अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई है. वहीं आने वाले समय में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पदों पर भी तबादले किए जाने की चर्चाएं हैं.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 10, 2020, 1:03 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अब पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. गुरुवार रात प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने 6 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के तबादले कर दिए गए हैं. इन छह अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई है. वहीं आने वाले समय में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पदों पर भी तबादले किए जाने की चर्चाएं हैं. एडीजी प्रशासन पीसी मीणा की तरफ से जारी आदेश में 6 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले की सूची में हापुड़ के अशोक कुमार शुक्ला, चंदौली के जगत राम, मुजफ्फरनगर के राम मनोज शर्मा, मथुरा के जगदीश काली रमन और गाजीपुर के विनय कुमार गौतम तथा संतोष कुमार सिंह का तबादला किया गया है.

छह अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश में पुलिस सेवा के अंतर्गत 6 पुलिस उपाधीक्षक का तबादला कर दिया गया. प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस उपाधीक्षकों की सूची जारी की है. लंबे समय से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले होंगे. वहीं अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. अभी 1 हफ्ते पहले ही 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं. वहीं आज 6 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले कर दिए गए.

जानें किसका-किसका हुआ तबादला

  1. अशोक कुमार शुक्ला डीएसपी गोरखपुर बने
  2. जगतराम डीएसपी गोरखपुर बनाए गए
  3. राम मोहन शर्मा डीएसपी मथुरा बनाए गए
  4. जगदीश कालीरमन डीएसपी वाराणसी बने
  5. विनय कुमार गौतम डीएसपी मुजफ्फरनगर बने
  6. संतोष कुमार सिंह डीएसपी प्रयागराज बने

ABOUT THE AUTHOR

...view details