लखनऊः उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा-सतलज स्पेशल ट्रेन 03307 अंबाला में निरस्त कर दी गई. बुधवार को फिरोजपुर से धनबाद के लिए रवाना होने वाली गंगा-सतलज स्पेशल ट्रेन 03308 को अंबाला से रवाना हुई. मंगलवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू-यमुना स्पेशल ट्रेन 04649 अंबाला में रद्द कर दी गई.
लखनऊः किसान आंदोलन का ट्रेनों के परिचालन पर असर, तीन दिन रद्द होंगी कुछ ट्रेनें - lucknow news
पहले सिर्फ एक दिन के लिए शुरू हुआ पंजाब में किसान आंदोलन अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आंदोलन की अवधि बढ़ने के चलते ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है. किसान आंदोलन एक बार फिर तीन दिनों के लिए बढ़ गया है. इससे यात्रियों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं, क्योंकि लखनऊ से आवागमन करने वाली ट्रेनें बीच रास्ते में निरस्त कर दी जाएंगी.
बुधवार को अमृतसर से जयनगर रेलवे रवाना होने वाली सरयू-यमुना स्पेशल 04650 को अंबाला से ही रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोलकाता से अमृतसर के लिए रवाना हुई दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02357 अंबाला में रद्द हो गई. गुरुवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन 02358 अंबाला से रवाना की जाएगी. इस दौरान उक्त सभी स्पेशल ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी.
उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के लिए 28 सितंबर को रवाना हुई अवध-असम स्पेशल 05909 और मंगलवार को लालगढ़ से बीकानेर के लिए रवाना हुई. अवध-असम स्पेशल 05910 का संचालन बदले मार्ग रोहतक-भिवानी-हिसार-हनुमानगढ़ के रास्ते किया जाएगा.