लखनऊ : कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने पर लखनऊ के साथ वाराणसी और प्रयागराज एयरपोर्ट पर आने वाली विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. प्रयागराज जाने वाली दो और वाराणसी की एक उड़ान सेवा लखनऊ डायवर्ट हो गई तो लखनऊ से तीन उड़ानों को रद्द करना पड़ा. विमान सेवाओं की तरह ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को भी इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें 11 से 12 घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं.
सफर पर कोहरे का असर, घंटों लेट चल रही ट्रेन और फ्लाइट
ठंड का कहर लगातार जारी है. एक तरफ ठंड से लोग जहां परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कोहरे (Train and flight running late due to fog) के चलते परिवहन व्यवस्था अस्त व्यस्त चल रही है. सड़क परिवहन से लेकर ट्रेन व फ्लाइट पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
बेंगलुरु से प्रयागराज जा रही इंडिगो एयरलाइन की उड़ान को खराब मौसम (Train and flight running late due to fog) के चलते लखनऊ भेजा गया. यह उड़ान दोपहर 3:08 बजे लखनऊ पहुंची. शाम 4:15 बजे लखनऊ से रवाना होकर यह उड़ान 4:40 बजे प्रयागराज पहुंची. मुंबई से प्रयागराज जा रही उड़ान 6ई-6937 लखनऊ पहुंची. बेंगलुरु से वाराणसी जा रही उड़ान 6ई-897 लखनऊ डायवर्ट कर दी गई. दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ान रद्द हो गई. इस कारण लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान 6ई5072 भी रवाना नहीं हुई. लखनऊ से रियाद जाने वाली उड़ान एक्सवाई 334 अचानक रद्द हो गई.
देर से आईं ये ट्रेनें :कोहरे के चलते ट्रेन नंबर12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 11 घंटे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 6:15 घंटे, 15116 लोकनायक एक्सप्रेस 8:30 घंटे, 12572 हमसफर एक्सप्रेस 6:45 घंटे, 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस 3:15 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 10:30 घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 5 घंटे, 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 3:30 घंटे, 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ 5:45 घंटे, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 10 घंटे, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 9 घंटे, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 4:15 घंटे, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 2:30 घंटे, 12356 अर्चना एक्सप्रेस 9 घंटे, 13006 पंजाब मेल 2:15 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 613152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 6 घंटे, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 3:30 घंटे, 13483 फरक्का एक्सप्रेस 3:30 घंटे देरी से पहुंचीं.
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से, शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं