लखनऊ: 1 दिसंबर से राजधानी लखनऊ में तैनात यातायात पुलिस अब नए रंग रूप में नजर आयेगी. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने पत्र जारी कर यातायात पुलिस की वर्दी में परिवर्तन किया था. इस परिवर्तन के तहत 1 दिसंबर से यातायात पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाही नीली पेंट और वाइट शर्ट में नजर आएंगे.
नए अवतार में ट्रैपिक पुलिस
- अभी तक यातायात पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर खाकी पैंट और सफेद शर्ट पहनते थे. साथ ही पी कैप और भूरे रंग के जूते व बेल्ट पहनते थे.
- यातायात निरीक्षक पूरी खाकी वर्दी पहनते थे. अब नए ड्रेस कोड के बाद इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक एक ही वर्दी पहनेंगे. सभी सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट में नजर आएंगे.
- नए ड्रेस कोड के तहत यातायात पुलिस में तैनात कर्मचारी सफेद शर्ट, नीली टोपी, नीली पैंट, काले जूते और काली बेल्ट में नजर आएंगे.
- यातायात पुलिस को सीटी में नीले रंग का धागा बांधना होगा.