लखनऊ : राजधानी के बेहटा निवासी एजाज अली की 86 बार चालान गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण कटा. हजरतगंज के ओमकार कश्यप का एक साल में 54 बार बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण चालान हुआ. एजाज और ओमकार जैसे राजधानी में में 484 रंगबाज हैं, जिनको को यातायात नियमों के पालन करने और जुर्माने की धनराशि से कोई मतलब नहीं है. बहरहाल ट्रैफिक पुलिस ने अब ऐसे नवाबजादों की लिस्ट बनाकर थाने बुलाने का निर्णय लिया है. जहां इनकी काउंसिलिंग करके इन्हें नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया जाएगा.
सबसे ज्यादा बाइक चालकों ने तोड़े नियम
राजधानी की सड़कों पर यातायात नियम टूटते ही लोगों के मोबाइल में चालान होने का मैसेज आने पर पसीने छूट जाते हैं, लेकिन राजधानी के 50 लाख लोगों में 484 ऐसे लोग हैं जो बीते एक वर्ष से रोजाना एक ही ट्रैफिक नियम बार बार तोड़ रहे है और जुर्माना भी नहीं भर रहे हैं. ऐसे लोगों की ट्रैफिक विभाग ने लिस्ट बनाई है. डीसीपी ट्रैफिक ने 19 मई 2022 से 31 मई 2023 तक ऐसे चालानों की लिस्ट बनाई है, जिनके 10 से अधिक चालान हुए हैं. इसमें सबसे ऊपर एजाज अली का नाम है, जिनकी बाइक नंबर (यूपी32 एलयू 5228) के कुल 86 चालान कटे हैं और कुल एक लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना पेंडिंग है. एजाज का चालान रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर हुआ है.
दर्जनों बार नियम तोड़ने पर भी सुस्त रही पुलिस
ट्रैफिक विभाग द्वारा दावा किया जाता है कि यदि किसी का एक ही यातायात नियम तोड़ने पर तीन बार चालान हुआ तो उसका न्यूनतम तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. उपरोक्त मामलों में ट्रैफिक विभाग की ही सूची इन दावों की हवा निकाल रही है. ट्रैफिक विभाग की सूची में कुल 484 वाहनों को चिन्हित किया गया है, जिन पर 10 से अधिक बार चालान काटा गया है. इसमें 86 से लेकर 11 बार एक ही नियम तोड़ने को लेकर चालान किया गया है. इतना ही नही पेंडिंग जुर्माना की बात करें तो एक लाख 72 हजार से लेकर न्यूनतम 11 हजार रुपये तक है. बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस न ही इनसे जुर्माना वसूल सकी है और न ही इनका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर सकी है.