उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के 484 'रंगबाजों' को बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में आ रहा मजा! अब थानों में लगेगी 'क्लास'

राजधानी लखनऊ में भले ही अब नवाब नहीं रहे, लेकिन यहां के कुछ बाशिंदों में नवाबी ठाठ बाट और ठसक अभी बाकी है. इस बार यह ठसक ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर है. यातायात पुलिस चाहे कितने भी चालान कर दे, लेकिन वाहन चलाएंगे अपनी मर्जी से ही. यातायात पुलिस ने ऐसे ही शहर के टाॅप टेन लोगों की सूची जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 5:51 PM IST

लखनऊ के 'रंगबाजों' को ट्रैफिक नियम तोड़ने में आ रहा मजा. देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के बेहटा निवासी एजाज अली की 86 बार चालान गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण कटा. हजरतगंज के ओमकार कश्यप का एक साल में 54 बार बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण चालान हुआ. एजाज और ओमकार जैसे राजधानी में में 484 रंगबाज हैं, जिनको को यातायात नियमों के पालन करने और जुर्माने की धनराशि से कोई मतलब नहीं है. बहरहाल ट्रैफिक पुलिस ने अब ऐसे नवाबजादों की लिस्ट बनाकर थाने बुलाने का निर्णय लिया है. जहां इनकी काउंसिलिंग करके इन्हें नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया जाएगा.

चालान कराने में महिलाएं भी शामिल.

सबसे ज्यादा बाइक चालकों ने तोड़े नियम

राजधानी की सड़कों पर यातायात नियम टूटते ही लोगों के मोबाइल में चालान होने का मैसेज आने पर पसीने छूट जाते हैं, लेकिन राजधानी के 50 लाख लोगों में 484 ऐसे लोग हैं जो बीते एक वर्ष से रोजाना एक ही ट्रैफिक नियम बार बार तोड़ रहे है और जुर्माना भी नहीं भर रहे हैं. ऐसे लोगों की ट्रैफिक विभाग ने लिस्ट बनाई है. डीसीपी ट्रैफिक ने 19 मई 2022 से 31 मई 2023 तक ऐसे चालानों की लिस्ट बनाई है, जिनके 10 से अधिक चालान हुए हैं. इसमें सबसे ऊपर एजाज अली का नाम है, जिनकी बाइक नंबर (यूपी32 एलयू 5228) के कुल 86 चालान कटे हैं और कुल एक लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना पेंडिंग है. एजाज का चालान रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर हुआ है.

इन लोगों का हुआ लाखों का चालान.

दर्जनों बार नियम तोड़ने पर भी सुस्त रही पुलिस

ट्रैफिक विभाग द्वारा दावा किया जाता है कि यदि किसी का एक ही यातायात नियम तोड़ने पर तीन बार चालान हुआ तो उसका न्यूनतम तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. उपरोक्त मामलों में ट्रैफिक विभाग की ही सूची इन दावों की हवा निकाल रही है. ट्रैफिक विभाग की सूची में कुल 484 वाहनों को चिन्हित किया गया है, जिन पर 10 से अधिक बार चालान काटा गया है. इसमें 86 से लेकर 11 बार एक ही नियम तोड़ने को लेकर चालान किया गया है. इतना ही नही पेंडिंग जुर्माना की बात करें तो एक लाख 72 हजार से लेकर न्यूनतम 11 हजार रुपये तक है. बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस न ही इनसे जुर्माना वसूल सकी है और न ही इनका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर सकी है.

यातायात नियम जिनका पालन जरूरी.

बार बार नियम तोड़ने वालों की थाने पर होगी काउंसिलिंग

एडीसीपी ट्रैफिक लखनऊ अजय पटेल ने बताया कि जिन 484 लोगों की लिस्ट तैयार को गई है वे आदतन नियमों को तोड़ते वाले लग रहे हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देश के तहत इन सभी 484 लोगों को उनके स्थानीय थानों पर बुलाया जाएगा. थाने पर उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा, ताकि आगे से इस तरह की गलती को न दोहराएं.

वाहन का चालान जानने के लिए प्रक्रिया.



इतना जुर्माना तो बेहतर है बाइक में आग लगाना

43 बार रॉन्ग साइड का चालान कटवा चुके फहद सिद्धीकी कहते हैं कि जुर्माना के 86 हजार रुपये जमा करने से अच्छा होगा अपनी गाड़ी में आग लगा दूं. फहद की मानें तो वो रोजाना खुर्रमनगर से लालबाग दुकान आते हैं. जाम या किसी अन्य वजह से अक्सर काफी लोग शॉर्टकट लेते हैं या रॉन्ग साइड निकलना मजबूरी हो जाता है. ऐसे में चालान काटे गए. अलीगंज से रोजाना सरोजनीनगर जाने वाले सुरेश सोनी ट्रैफिक पुलिस की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं. उनका 44 बार रॉन्ग साइड का चालान कटा है और 88 हजार रुपये जुर्माना पेंडिंग है. सोनी कहते हैं कि हुसैनगंज में रोजाना जाम रहता है. यहां रॉन्ग साइड चलना मजबूरी हो जाता है. बहरहाल सोनी भी जुर्माना जमा न करने में मूड में हैं.




यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपने पीछे छोड़ गया तबाही का मंजर, देखें सौराष्ट्र कच्छ की ये तस्वीरें

Last Updated : Jun 17, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details