उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, आम दिनों और लॉकडाउन के समय क्या है ट्रैफिक का स्तर - एसीपी ट्रैफिक एसी श्रीवास्तव

राजधानी लखनऊ में आम दिनों में हर समय ट्रैफिक रहता है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक की स्थिति एकदम विपरीत है, चारों तरफ सन्नाटा पसरा है.

लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक का हाल
लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक का हाल

By

Published : Apr 12, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. इस समय जहां सभी दुकानें, ऑफिस और प्रतिष्ठान बंद हैं वहीं ट्रैफिक भी एकदम शांत है. आम दिनों में तो हर समय ट्रैफिक रहता है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान स्थिति उसके विपरीत है. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की.

लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक का हाल
राजधानी में बना है इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टमप्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है. जिस वजह से शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. राजधानी होने के नाते यहां हर समय ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये पूरे शहर के ट्रैफिक पर नजर रखी जाती है. इसके जरिये कंट्रोल रूम से बैठे-बैठे ही सभी गाड़ियों का चालान किया जाता है.

हर 5 मिनट में निकलती है करीब 200 गाडियां

शहर के ट्रैफिक की बात करें तो यहां के कुछ व्यस्त चौराहों पर गाड़ियों का प्रेशर ज्यादा होता है. शहर की तरफ आने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो हर 5 मिनट में व्यस्त चौराहों से करीब 200 गाड़ियां निकलती हैं, लॉकडाउन की वजह से ट्रैफिक की स्थिति एकदम विपरीत है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा है, हर चौराहों से हर 5 मिनट में करीब 5 से 10 गाड़ियां ही निकल रही हैं, इस वजह से ट्रैफिक नहीं के बराबर है.

एसीपी ट्रैफिक ने दिया बयान
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने जब एसीपी ट्रैफिक एसी श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान केवल वही गाड़ियां निकल रही हैं, जिनके पास कार्ड है, बाकी वाहनों के निकलने पर पाबंदी है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक मूवमेंट एकदम नहीं के बराबर है.

यह हैं आंकड़ें
शहर के ट्रैफिक पर नजर रख रहे एक कर्मचारी ने बताया कि 5 मिनट में बाराबिरवा की तरफ से शहर में 10 से 15 गाड़ियां ही आ रही हैं. वहीं आम दिनों में इस चौराहे से करीब 177 गाड़ियां शहर में आती हैं. यही स्थिति शहर के दूसरे चौराहों की भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details