उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ व्यापार मण्डल ने एक हफ्ते की बाजार बंदी का किया आह्वान

राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल ने शहर के व्यापारियों से बाजारों को बंद करने का आह्वान किया है. पदाधिकारियों का कहना है कि बाजार को बंद करने से भीड़ नहीं आएगी और संक्रमण को कम किया जा सकता है.

लखनऊ में बाजार बंद
लखनऊ में बाजार बंद

By

Published : Apr 28, 2021, 1:18 AM IST

लखनऊ:व्यापार मंडल ने शहर के व्यापारियों से बाजारों को बंद करने का आह्वान किया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना की स्थिति को देखते हुए व्यापार मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया है. अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एक हफ्ते तक बाजारों को बंद करने की अपील की गई है.

लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या हजारों में आ रही है. कोरोना संक्रमण से पैदा होते भयानक हालातों को कम करने के उद्देश्य से व्यापारियों द्वारा पिछले हफ्ते पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया था. दो दिवसीय सरकार की बंदी के बाद बाजारों को फिर से खोल दिया गया है. बाजारों के खुलते ही इनमें भीड़ उमड़ने लगी है. खरीदारी करने वालों में बड़ी लापरवाही देखी जा रही है. जिसको देखते हुए लखनऊ व्यापार मंडल की तरफ से फिर से बाजार को बंद करने का आह्वान किया गया है. पदाधिकारियों का कहना है कि बाजार को बंद करने से भीड़ नहीं आएगी और संक्रमण को कम किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: 18 वर्ष से ऊपर वालों का 28 अप्रैल से पंजीकरण, 1 मई से वैक्सीन की डोज

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि सरकार की तरफ से 2 दिन का लॉक डाउन लगाया गया था. सोमवार से दुकानें फिर से खोली गई हैं. बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. हालात को देखते हुए लखनऊ व्यापार मंडल ने व्यापारियों से फिर सभी बाजारों को एक सप्ताह बंद करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details