लखनऊः राजधानी के व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं का सामाधान नहीं हो रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. समस्याएं पहले से ज्यादा बढ़ गई है. इसको लेकर व्यापार मंडल की ओर से क्रमबद्ध तरीके से अभियान चलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी में शहर के व्यापारियों में प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है.
व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान न होने से व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने इन अधिकारियों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से मुहिम चलाने की शुरुआत कर दी है. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि शहर भर के बाजारों में जलभराव की समस्या, बिजली के खंभो में करंट आ जाने की समस्या है. ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर नगर निगम, बिजली विभाग और यातायात पुलिस से कई बार संपर्क भी किया गया. मगर प्रशासनिक अधिकारियों की दिल्ली धार्मिक कार्य शैली की वजह से इन समस्याओं का सामाधान नहीं हो रहा है.