लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले पटरी दुकानदारों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत इन छोटे व्यापारियों को 10 हजार रुपये तक का लोन लेने के लिए 100 रुपये का स्टांप लगाना पड़ता था. अब सरकार की तरफ से इस पर छूट दी गई है, जिसका सीधा फायदा 10 लाख पटरी दुकानदारों को सीधे लाभ मिलेगा.
सीएम योगी ने छोटे दुकानदारों को राहत देते कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए यह फैसला किया है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण देने की योजना के तहत लोन के लिए एग्रीमेंट की व्यवस्था है. एग्रीमेंट के लिए लगने वाले 100 रुपये का स्टांप पेपर पटरी दुकानदार को ही देना पड़ता था, लेकिन सीएम के इस फैसले के बाद अब पटरी दुकानदारों को 100 रुपये का स्टांप भी नहीं देना होगा. अब सादे पेपर ही एग्रीमेंट कर लिया जाएगा.