उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटरी दुकानदारों को CM की सौगात, लोन के लिए नहीं लगाना होगा 100 रुपये का स्टांप - सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के इच्छुक छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए अब छोटे व्यापारियों को 10 हजार रुपये का लोन लेने के लिए 100 रुपये का स्टांप लगाना नहीं पड़ेगा.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Oct 23, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 11:10 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले पटरी दुकानदारों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत इन छोटे व्यापारियों को 10 हजार रुपये तक का लोन लेने के लिए 100 रुपये का स्टांप लगाना पड़ता था. अब सरकार की तरफ से इस पर छूट दी गई है, जिसका सीधा फायदा 10 लाख पटरी दुकानदारों को सीधे लाभ मिलेगा.

सीएम योगी ने छोटे दुकानदारों को राहत देते कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए यह फैसला किया है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण देने की योजना के तहत लोन के लिए एग्रीमेंट की व्यवस्था है. एग्रीमेंट के लिए लगने वाले 100 रुपये का स्टांप पेपर पटरी दुकानदार को ही देना पड़ता था, लेकिन सीएम के इस फैसले के बाद अब पटरी दुकानदारों को 100 रुपये का स्टांप भी नहीं देना होगा. अब सादे पेपर ही एग्रीमेंट कर लिया जाएगा.

सीएम योगी ने बताया कि पटरी दुकानदार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इसलिए वह लोन ले रहा है, ऐसे में उनसे 100 रुपये का अतिरिक्त खर्च कराया जाना ठीक नहीं है.

ज्ञात हो कि पीएम स्वनिधि योजना को लेकर नगर विकास विभाग ने प्रदेश भर में पटरी दुकानदारों का सर्वे कराकर एक डाटा तैयार कराया है. विभाग ने 10 लाख शहरी पटरी दुकानदारों का डाटा शासन को भी उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही विभाग ने पीएम स्वनिधि योजना में 100 रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट लेने की व्यवस्था को खत्म करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा था. इस पर सीएम योगी ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोलीं उरूसा राना, सरकार की गलत नीतियों का करेंगे विरोध

Last Updated : Oct 23, 2020, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details