उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी सहित सिद्धार्थ और दलविंदर सिंह एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में

लखनऊ के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर चल रही 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीय इंग्लैंड के एडन माचूघ के पूर्व एशियाई जूनियर चैंपियन और क्वालीफायर नितिन कुमार सिन्हा के खिलाफ जीतने में पसीने छूट गए. 2 घंटे 24 मिनट चले इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 6-3, 2-6, 6-2 से जीत दर्ज की.

विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर चल रही 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि का टूर्नामेंट
विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर चल रही 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि का टूर्नामेंट

By

Published : Mar 4, 2021, 1:19 PM IST

लखनऊ : भारत के शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी दूसरी वरीय सिद्धार्थ रावत के साथ दलविंदर सिंह ने यूपी ओपन आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को एकल के पहले दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली.

विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर चल रही 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीय इंग्लैंड के एडन माचूघ के पूर्व एशियाई जूनियर चैंपियन और क्वालीफायर नितिन कुमार सिन्हा के खिलाफ जीतने में पसीने छूट गए. 2 घंटे 24 मिनट चले इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 6-3,2-6.6-2 से जीत दर्ज की.

एकल के पहले दौर में साकेत मयनेनी ने हमवतन क्वालीफायर इशाक इकबा को 6-3, 6-3 से हराया. वहीं दूसरे वरीय सिद्धार्थ रावत ने इंग्लैंड के एलेक्सिस कैंटर को 6-6, 6-2 से मात दी. वहीं मेजबान खिलाड़ी क्वालीफायर दलविंदर सिंह ने क्वालीफायर विनायक शर्मा काजा को टाईब्रेक में 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी.

वहीं लुका सिस्टोनोवों ने एक रोमांचक मैच में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और भारत के निक्की कालियांडा पूनाचा को 2 घंटे तक चले मैच में 4-6, 6-3, 6-6 से हराया. इस मैच में 16 एस हिट शॉट खेले गए.

अन्य मैच में स्वीडन के चौथी वरीयता जोनाथन मृधा ने पारस दहिया को 6-3, 6-3 से, पांचवीं वरीय यूक्रेन के एरिक वानशेल्बिम ने भारत के आर्यन को 6-3,7-5 से, अमेरिका के 6 वरीय ओलिवर क्राफोर्ड ने इटली के लोरेंजो बोच्ची को 6-1,6-1 से और स्वीडन के फिलिप बर्गेवी ने भारत के ध्रुव सुनिश को 6-3, 6-4 से हराया.

युगल के पहले दौर के परिणाम का चौथी वरीय

सिद्धार्थ रावत और मनीष सुरेशकुमार (भारत) ने जैन खान (अमेरिका) और चेक गणराज्य के डोमिनिक पालन को 2-6, 6-3, 6-4 से हराया. वहीं मार्को और डेविड पोजजी (इटली) ने जतिन दहिया और दलविंदर सिंह (भारत) को 3-6, 6-3, 11-9 से हराया. तीसरी वरीय अनिरुद्ध चंद्रशेखर और निकी पूनाचा (भारत) ने कुणाल आनंद और ऋषि रेड्डी को 6-2, 6-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details