लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4605 पहुंच गई है, इनमें से 146 नए मरीज हैं. वहीं अब तक 118 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं कुल 2783 मरीज अब तक अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 18 मई को प्रदेशभर से 6 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.
कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर के कुल नए रोगियों में आगरा से 6, मेरठ से 2, कानपुर नगर से 1, फिरोजाबाद से 3, गाजियाबाद से 4, वाराणसी से 9, हापुड़ से 1, अलीगढ़ से 5, रामपुर से 6, संभल से 7, बस्ती से 2, रायबरेली से 1, बहराइच से 6, मथुरा से 2, सिद्धार्थनगर नगर से 1, प्रतापगढ़ से 1, शामली से 4, गाजीपुर से 1, गोंडा से 2, जौनपुर से 4, बलरामपुर से 15, सुलतानपुर से 7, अमेठी से 8, अंबेडकर नगर से 7, महराजगंज से 2, गोरखपुर से 6, फर्रुखाबाद से 5, हरदोई से 1, कौशांबी से 9, मिर्जापुर से 3, चित्रकूट से 7, पीलीभीत से 1, आजमगढ़ से 2, भदोही से 2, कासगंज से 1 और सोनभद्र से 2 मरीज शामिल हैं.
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या
अब तक कुल रोगियों में आगरा से 815, मेरठ से 331, कानपुर नगर से 317, लखनऊ से 295, गौतमबुद्ध नगर से 269, सहारनपुर से 218, फिरोजाबाद से 203, गाजियाबाद से 182, मुरादाबाद से 158, वाराणसी से 106, हापुड़ से 83, बुलंदशहर से 8, अलीगढ़ से 78, रामपुर से 71, संभल से 55, बस्ती से 54, रायबरेली से 52, बहराइच से 51, मथुरा से 50, सिद्धार्थ नगर से 49, बिजनौर से 46, प्रयागराज से 42, जालौन से 40, संत कबीर नगर से 39, प्रतापगढ़ से 38, शामली से 37, गाजीपुर से 36, सीतापुर से 34, अमरोहा से 35, लखीमपुर खीरी से 32, गोंडा से 31 हैं.
वहीं जौनपुर में 30, झांसी से 30, बाराबंकी से 29, मुजफ्फरनगर से 29, बलरामपुर से 27, सुलतानपुर से 27, अमेठी से 26, बागपत से 26, कन्नौज से 25, बांदा से 21, अंबेडकरनगर से 20, औरैया से 20, हाथरस से 20, महराजगंज से 20, गोरखपुर से 19, फर्रुखाबाद से 18, हरदोई से 18, बदायूं से 17, बरेली से 17, कौशांबी से 17, मिर्जापुर से 17, श्रावस्ती से 17, मैनपुरी से 16, चित्रकूट से 15, आजमगढ़ से 14, देवरिया से 13, बलिया से 12, एटा से 11, भदोही से 9, फतेहपुर से 9, चंदौली से 8, कासगंज से 8, अयोध्या से 7, कानपुर देहात से 7, शाहजहांपुर से 7, उन्नाव से 6, कुशीनगर से 5, इटावा से 4, मऊ से 4, महोबा से 3, सोनभद्र से 3, हमीरपुर से 2, ललितपुर से 1 समेत 4605 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
ये पढे़ं-वाराणसी में कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 101
147 नए मरीज हुए डिस्चार्च