- वाराणसी में 'नमो घाट' तैयार, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं उद्घाटन
धर्म नगरी वाराणसी को बहुत जल्द 85वां घाट मिलेगा. गंगा किनारे 'नमो घाट' बनकर तैयार है. प्राचीनता को संजोए हुए, आधुनिकता के साथ तालमेल कर चलती काशी के करीब 84 घाटों की श्रंखला में यह नया घाट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. - ज्ञानवापी परिसरः श्रृंगार गौरी मंदिर में नियमित दर्शन-पूजन मामले में 10 मई तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश
ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट 10 मई तक कोर्ट को सौंपनी होगी. सिविल जज सीनियर डिवीजन ने न्यायालय में दाखिल कानून व्यवस्था खराब होने के अर्जी को खारिज कर दिया है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की हुई कोर्ट में सुनवाई, जानें क्या हुआ तय
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में दो साल पहले दायर याचिका में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. बहस के बाद मामले की अगली सुनवाई 10 मई तय हुई है. - गोरखपुर नगर निगम की पहल, नेग लेने के साथ अब गृहकर भी वसूलेंगे किन्नर
गोरखपुर में नगर निगम ने यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की पहल पर 10 किन्नरों को गृहकर वसुलने के लिए नियुक्त किया है. - प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर नाराज हुए सांसद, अफसरों को लगाई फटकार
कानपुर में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के तहत अधूरे पड़े कार्यों को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी गंभीर दिखे. उन्होंने मंगलवार को काकादेव स्थित कैंप कार्यालय में सेतु निर्माण निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों साथ बैठक की. बैठक में प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर सांसद ने अफसरों को फटकार लगाई. - बेटी का शव कब्र से बाहर निकालने के लिए मां ने सीएम से लगाई गुहार, जानिए क्यों?
अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र तारुन के पनभरिया इलाके में 20 अप्रैल को एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है. घटना को छिपाने के लिए जल्दी बाजी में उसे दफना दिया गया. - कासगंज: एसपी ने शराब माफिया पर की गैंगस्टर की कार्यवाई, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क
कासगंज पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक शराब माफिया पर गैंगस्टर की कार्यवाई करते हए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. - Congress-Kishor Tweets: अटकलों पर लगा विराम, कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से चल रही थीं. - मानवता शर्मसार! आंध्र प्रदेश में पिता ने 90 किमी तक बाइक पर ढोया बेटे का शव
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है (Inhumanity in Tirupati). यहां एक पिता अपने बेटे का शव 90 किलोमीटर तक बाइक पर लेकर गया. वजह ये कि एंबुलेंस वाले ने 10 हजार रुपये मांगे थे. उसने दूसरी एंबुलेंस का प्रबंध किया तो पहले वाले ने उसे शव ले जाने से रोक दिया. - रोहित शेट्टी की Indian Police Force में शामिल हुए विवेक ओबेरॉय, दिखेगा ताबड़तोड़ एक्शन
रोहित शेट्टी की अपकमिंग सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के बाद अब विवेक ओबेरॉय शामिल हो गए हैं. सीरीज के प्राइम वीडियो पर अगले साल रिलीज होने की संभावना है.
वाराणसी में 'नमो घाट' तैयार, पीएम जल्द कर सकते हैं उद्घाटन, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की हुई कोर्ट में सुनवाई, जानें क्या हुआ तय...गोरखपुर नगर निगम की पहल, नेग लेने के साथ अब गृहकर भी वसूलेंगे किन्नर...प्रांतीय खंड के कार्यों में खामियां मिलने पर नाराज हुए सांसद...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten 7 PM