- सात जनपदों में 18-44 साल तक के लोगों का होगा टीकाकरण, देर रात आएगी को-वैक्सीन
बुधवार से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया. सरकार ने पहले दिन सात जनपदों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का फैसला किया है. यह वह जनपद हैं जिनमें कोरोना के एक्टिव मामले नौ हजार से ऊपर हैं. - कोरोना का कहर...मर गई इंसानियत
प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील क्षेत्र में लोगों ने एक महिला का अंतिम संस्कार करने की बजाय जेसीबी मंगाकर गड्ढा खुदवाया और शव को घसीटते हुए गड्ढे तक ले गए. संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए शव को ऊपर से ही धक्का देकर गड्ढे में फेंक दिया. नमक डालकर महिला के घर के सामने ही उसे दफन कर दिया. - 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का निधन
शूटिंग में तमाम पदक जीत चुकीं चंद्रो तोमर का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थीं. उन्हें शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है. मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. - योगी सरकार का फैसला: 12वीं तक के सभी विद्यालय 10 मई तक रहेंगे बंद
कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 10 मई तक छुट्टी की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बैठक के दौरान यह निर्देश दिया. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं. - लापरवाही की हद है: चल रही थीं सांसें और डॉक्टर ने घोषित कर दिया मृत
जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जिस मरीज को मृत घोषित कर फ्रिजर में रख दिया, वह जिंदा था. एक उम्मीद के साथ घरवाले उसे लेकर आस-पास के अस्पतालों से लेकर राजधानी लखनऊ तक भागे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. - कोरोना से जंग में अब मोर्चा संभालेगी योगी की टीम-9
कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई रणनीति के तहत टीम-11 का पुनर्गठन कर टीम-9 बनाई है. अब यही टीम कोविड काल में कोरोना संक्रमण से बचाव, संक्रमित मरीजों के इलाज से लेकर प्रदेश की संपूर्ण व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी. टीम में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है और उसके लिए जवाबदेह भी बनाया गया है. - दो बार सांसद, तीन बार विधायक रहे कमला प्रसाद रावत का निधन
यूपी में मंत्री रह चुके कमला प्रसाद रावत का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को भोर में निधन हो गया. कमला प्रसाद रावत मेयो हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह जिले में दो बार सांसद, तीन बार विधायक भी रहे. रावत के निधन से जिले में शोक की लहर है. - वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि बिहार के एक मुसलमान ने वीडियो कॉल कर के और व्हाट्सएप पर मेसेज कर के गोली मारकर गला काट देने की धमकी दी है. - सीएम योगी हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. - टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर
टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है. आज (शुक्रवार) सरदाना ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
सीएम योगी हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव...'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का निधन...वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी...12वीं तक के सभी स्कूल 10 मई तक रहेंगे बंद...एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten 7 pm