उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा... जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी... तेजिंदर बग्गा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर रोक... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

By

Published : May 8, 2022, 10:05 AM IST

  • चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधिविधान के साथ भगवान बदरीविशाल के धाम के कपाट खोल दिए गए. अगले छह माह तक भगवान बदरीनाथ यहीं पर भक्‍तों को दर्शन देंगे. कपाटोद्घाटन के समय धाम में हजारों भक्‍त मौजूद रहे और धाम जय बदरीविशाल के जयकारों से गूंज उठा. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर उद्धवजी व कुबेरजी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई.

  • जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कुलगाम के चेयन, देवसर क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आंतकियों के साथ सुबह से जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त मुठभेड़ जारी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर कुछ विदेशी नागरिक भी फंसे को सकते हैं.

  • तेजिंदर बग्गा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर रोक

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बग्गा की अरेस्ट वारंट पर सुनवाई के बाद ये फैसला दिया है. इससे पहले मोहाली कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और पंजाब पुलिस को निर्देश दिया था कि बग्गा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें.

  • हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए. विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है. योल पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि तपोवन मेन गेट के पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, लेकिन आसपास की कुछ दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड: एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने लगाई थी 'मोहब्बत की आग' 7 लोगों की गई जान ? आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में इंदौर के विजय नगर इलाके की स्वर्ण बाग कॉलोनी अग्निकांड में नया मोड़ सामने आया है. (Fire in Swarn Bagh Colony Vijay Nagar area ​Indore) पुलिस ने घटना से जुड़े CCTV फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह आग एक युवती से बदला लेने के लिए एकतरफा प्यार में पागल उसके प्रेमी ने लगाई थी, जो युवती की स्कूटी में आग लगाने आया था.

  • जम्मू-कश्मीर एसआईए ने सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर 19 स्थानों पर छापे मारे

जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स के सहयोगियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और अन्य अपराधियों द्वारा सिम कार्ड के बढ़ते दुरुपयोग के संबंध में दर्ज 11 प्राथमिकी को लेकर घाटी में 19 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे.

  • राजधानी लखनऊ में सरकारी नौकरी के नाम पर एक करोड़ रुपये ठगे

लखनऊ में ठगों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है. आरोपी ने युवक से नौकरी का झांसा देकर करोड़ों से ज्यादा की रकम ले ली है. आरोपी युवक ने खुद को सचिवालय कर्मी बताकर पीड़ित को अपनी बातों में फंसा लिया.

  • ललितपुर के दौरे पर सीएम योगी, मुरारी बाबू की कथा में होंगे शामिल, जनप्रतिनिधियों से भी करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ललितपुर का दौरा करेंगे. सीएम योगी सुबह 10:05 बजे कचनौंदा बांध पेयजल परियोजना स्थल पर पहुंचेंगे. उसके बाद दोपहर 12.15 बजे वह मुरारी बाबू की कथा में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए ललितपुर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है.

  • IPL Match Preview: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले, जानिए किससे किसकी होगी टक्कर

आईपीएल 2022 में रविवार यानी 8 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जो सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

  • यमुनोत्री धाम में अबतक 8 यात्रियों की मौत, शनिवार को 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से गई जान

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, यमुनोत्री धाम में भी यात्रियों के पहुंचे का सिलसिला जारी है. लेकिन इन सबके बीच यमुनोत्री धाम आए अबतक 8 यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details