उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली...विश्व रिकार्ड बनाएगा अयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

जानिए क्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली...विदेश यात्रा से लौटे पीएम मोदी...विश्व रिकार्ड बनाएगा अयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

टॉप टेन
टॉप टेन

By

Published : Nov 3, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 11:33 AM IST

जानिए क्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली

धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. छोटी दिवाली हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. छोटी दिवाली को सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का दिन भी माना जाता है.

पीएम मोदी रोम, वेटिकन सिटी और ग्लासगो की यात्रा पूरा कर दिल्ली पहुंचे

पीएम मोदी रोम, वेटिकन सिटी और ग्लासगो की अपनी यात्रा के समापन के बाद स्वदेश वापस लौट आए. बता दें कि, मोदी ने सीओपी-26 के इतर कई द्विपक्षीय बैठकें कीं, जिसे जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया के नेताओं और विशेषज्ञों की अब तक के सबसे बड़े सम्मेलन में से एक माना जा रहा है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दीपावली का पर्व भाई-चारे और सद्भाव के माहौल को मजबूत करता है.

पीएम मोदी कम कोविड टीकाकरण वाले जिलों के डीएम से आज करेंगे बातचीत

पीएम मोदी झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. आज बैठक में इन राज्यों के सीएम भी मौजूद होंगे. यह जानकारी पीएमओ ने दी है.

दिवाली से पहले उपचुनाव के नतीजों में दिखा देश का मूड, बीजेपी के लिए क्यों बजी खतरे की घंटी ?

देश की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. सवाल है कि क्या इन नतीजों ने बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है ? ये सवाल क्यों उठ रहा है ? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

विश्व रिकार्ड बनाएगा दीपोत्सव कार्यक्रम, 7.50 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी

अयोध्या में दिवाली के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है. दीपोत्सव कार्यक्रम में 7 लाख 50 हजार दीपक जलाए जाएंगे. दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले 12000 वॉलिंटियर्स ने अयोध्या के घाटों पर दीपकों को सजा दिये हैं.

जिन्ना विवाद: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, अस्थियों को नाले में फेंका

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ के बाद चंदौली जिले में राजनीति में गरमाहट आ गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका और फिर उस पुतले की अस्थियों को गंदे नाले में विसर्जित कर दिया.

डेंगू स्ट्रेन-2 : नौ गुना तेज है इस बार यूपी में मच्छरों का डंक, कैसे करें बचाव

यूपी में डेंगू का खौफ कायम है. राज्य में इस बार डेंगू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 21 हजार से ज्यादा डेंगू के केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इसमें छह जिलों में एक हजार से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं.

काशी में खुले माता अन्नपूर्णा की स्वर्णमई प्रतिमा के दर्शन, सिर्फ चार दिन खुलते हैं कपाट

धनतेरस के पर्व में वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित माता अन्नपूर्णा के मंदिर में माता अन्नपूर्णा की स्वर्णमई प्रतिमा के दर्शन भक्तों को मिलते हैं. यहां दर्शन के साथ भक्तों को महाप्रसाद भी मिलता है, मान्यता है कि इस महाप्रसाद को घर में रखने मात्र से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.

चीनी राष्ट्रपति ने G-20 और कॉप26 में शामिल न होकर गलती की : बाइडेन

जो बाइडेन ने G20 और COP26 रुस और चीन के शामिल न होने पर कहा है कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती है. दुनिया चीन की ओर देखेगी और कहेगी कि उन्होंने क्या मूल्य वर्धित किया.

टी20 के बाद वनडे में भी कप्तानी गंवा सकते हैं विराट कोहली!

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) निराश है. वहीं, इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल होती है, तो विराट कोहली अपनी एकदिवसीय कप्तानी भी खो सकते हैं.

Last Updated : Nov 3, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details