उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को मिली सशर्त जमानत, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - आज की टॉप न्यूज़

हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को मिली सशर्त जमानत... हम अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध : PM मोदी... LG ने रखी अमरनाथ श्राइन बोर्ड कार्यालय की आधारशिला... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

etv bharat
टॉप 10

By

Published : May 4, 2022, 1:01 PM IST

  • हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को मिली सशर्त जमानत

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सशर्त जमानत मिल गई है (rana couple granted-bail). कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ राणा दंपति को जमानत दी है.

  • हम अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICDRI) को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि हम अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने, सबसे गरीब और कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

  • LG ने रखी अमरनाथ श्राइन बोर्ड कार्यालय की आधारशिला

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में अमरनाथ श्राइन बोर्ड कार्यालय की आधारशिला रखी. इससे एक दिन पूर्व यानी सोमवार को उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ ने अमरनाथ यात्रा के दौरान पड़ने वाले यात्री पड़ाव का भी भौतिक निरीक्षण किया.

  • उत्तराखंड: पंचूर गांव में सुबह की सैर पर निकले योगी, बच्चों-महिलाओं संग खिंचवाई सेल्फी

उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पौड़ी जिले के पंचूर के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह की सैर पर निकले. योगी आदित्यनाथ को देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था. योगी ने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई.

  • हरिद्वार में सीएम योगी करेंगे लग्जरी होटल भागीरथी आवास का उद्घाटन, जानिए क्या है खास

हरिद्वार में 5 मई को उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटन आवास का उद्घाटन होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. ईटीवी भारत आपको बताएगा कि भागीरथी पर्यटन आवास गृह में क्या खास बात है.

  • ललितपुर: गैंगरेप पीड़िता से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, लखनऊ से रवाना

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज ललितपुर गैंगरेप पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे रहे हैं. ललितपुर के पाली क्षेत्र में गैंगरेप पीड़ित नाबालिग के साथ थाने के सरकारी क्वार्टर में भी थाना प्रभारी द्वारी भी दुष्कर्म किया गया. फिलहाल इस मामले में अब तक थाना पाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

  • बंद हुआ शो 'कॉफी विद करण'? करण जौहर ने भारी मन से किया ये एलान

करण जौहर ने भारी मन से सोशल मीडिया पर एलान कर दिया है कि वह अपना पॉपुलर शो कॉफी विद करण का अगला सीजन नहीं ला रहे हैं.

  • ईद पार्टी में शामिल हुईं कंगना रनौत को ट्रोल्स ने घेरा, बोले- हिंदू-मुस्लिम करने वालीं कब से ईद मनाने लगीं

कंगना रनौत एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में जाने पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.

  • अमेरिका में गर्भपात कानून : ओक्लाहोमा में विवादास्पद विधेयक पर हस्ताक्षर, बाइडेन ने भी ये कहा

अमेरिका में गर्भपात को वैध करार देने वाले मसौदे को पलटे जाने की रिपोर्ट लीक होने के बीच ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने विवादास्पद विधेयक पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत वह टेक्सास की श्रेणी में शामिल हो गया है जहां भ्रूण के दिल की धड़कन का पता चलने पर गर्भपात पर प्रतिबंध है.

  • उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी संदिग्ध बैलेस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने फिर मिसाइल परीक्षण किया है. उसने पूर्वी जलक्षेत्र में एक संदिग्ध बैलेस्टिक मिसाइल दागी (ballistic missile ). दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि यह प्रक्षेपण पूर्वी तट से दूर किया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details