- सीएम योगी आज झांसी से करेंगे 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' की शुरुआत
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम झांसी से 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' की शुरुआत करेंगे. इस मिशन के माध्यम से प्रदेश के हर घर में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. - MP के राज्यपाल लालजी टंडन की बिगड़ी हालत, क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. उन्हें 27 जून को बाई पेप वेंटिलेटर पर रखा गया था. - कोरोना अपडेट: UP में 24 घंटे में 685 नए मामले आए सामने, 12 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को प्रदेश में 685 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 12 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो गई. - कुशीनगर: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के परिवार को जिन्दा जलाने का प्रयास, एक बच्ची की मौत
यूपी के कुशीनगर में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. घर में सो रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के परिवार पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी गई. इस घटना में एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई. - डबल मर्डर से दहला मुरादाबाद, अज्ञात बदमाशों ने की दंपति की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डबल मर्डर की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ठाकुरद्वारा क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय व्यापारी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी. - लखनऊ: कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम गिरफ्तार, अजय कुमार लल्लू का थाने पर हंगामा
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सोमवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया. शाहनवाज आलम पर लखनऊ में 19 दिसंबर को सीएए और एनआरसी विरोध की आड़ में दंगा भड़काने का आरोप है. - गोरखपुर: 1 जुलाई को होने वाली MMMTU की सभी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMTU) के पीएचडी पाठ्यक्रमों को 1 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली कुछ अन्य प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. - अखिलेश की भाजपा सरकार को चेतावनी, 'निजी कंपनी को न बेचे जाएं एक्सप्रेस-वे के टोल'
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल को निजी कम्पनी को बेचने का भाजपा सरकार का फैसला जनविरोधी है. - कानपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा शुरू, टॉप 10 अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
महानगर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा फिर से शुरू हो गया है. जिले में एक के बाद एक हाफ एनकाउंटर शुरू हुए हैं. जहां एक तरफ पहले बिधनू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी को हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ महानगर में रेल बाजार पुलिस और एक टॉप 10 अपराधी में मुठभेड़ हो गई. - खतरे में काशी के 'अर्जुन' का भविष्य, पीएम-सीएम से लगाई मदद की गुहार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के 6 साल के अंतराष्ट्रीय तीरंदाज अर्जुन सिंह का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है. अर्जुन जिस जगह पर अभ्यास करते थे, वहां गेट पर कुछ दबंगों ने ताला जड़ दिया है. अभ्यास न कर पाने से चिंतित अर्जुन ने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है.
यूपी टॉप 10: पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
सीएम योगी 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' का आज झांसी से शुभारंभ करेंगे...MP के राज्यपाल लालजी टंडन की बिगड़ी हालत...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का थाने में हंगामा...UP में 24 घंटे में कोरोना के 685 नए मामले आए...बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव...जानिए यूपी की दस बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें