उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें - 10 बड़ी खबरें

69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों से एसटीएफ ने की पूछताछ...शव से अमानवीय व्यवहार मामले का DM ने लिया संज्ञान...एक ही रोल नंबर से दो परीक्षार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा...पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top 10 news
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Jun 12, 2020, 9:59 AM IST

  • 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों से एसटीएफ ने की पूछताछ, मिले अहम सुराग

प्रदेश में हुए 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले की शुरुआती जांच में एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले हैं. एसटीएफ ने जांच करते हुए 12 से ज्यादा अभ्यर्थियों से पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद अब एसटीएफ प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की जांच करने की तैयारियों में जुट गई है. परीक्षा के टॉपर धर्मेंद्र कुमार पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ को इस परीक्षा केंद्र से जुड़े 50 से अधिक अन्य अभ्यर्थियों की तलाश है.

  • लचर स्वास्थ्य सेवा वाले जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें डीएम और सीएमओ: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अनब्लॉक व्यवस्था की समीक्षा की और प्रदेश के जिन जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. उन जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से आख्या मांगी है.

  • शव से अमानवीय व्यवहार मामले का DM ने लिया संज्ञान, 7 निलंबित

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल एक शव को पुलिस ने सफाईकर्मियों को बुलाकर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी पर लदवाकर कोतवाली ले गए. मामले में कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने 3 पुलिसकर्मियों और 4 सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

  • यूपी में 12 जून से शुरू होगा बीजेपी का 'आत्मनिर्भर भारत अभियान'

भारतीय जनता पार्टी 12 जून से प्रदेश में विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ संवाद स्थापित करेगी. इसके लिए 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत भाजपा के पदाधिकारी विभिन्न वर्ग के लिगों से संवाद स्थापित करेंगे.

  • अनामिका शुक्ला केस का मास्टरमाइंड कासगंज में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले के मास्टमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

  • आगरा: एक ही रोल नंबर से दो परीक्षार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा

उत्तर प्रदेश में अभी अनामिका प्रकरण थमा भी नहीं था कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का बड़ा कारनामा चर्चा का विषय बन गया है. मामला आगरा जिले का है, जहां एक ही रोल नंबर पर दो स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी. इसमें एक छात्र तो दूसरी छात्रा है. दोनों अलग-अलग विद्यालय और संकाय के स्टूडेंट हैं.

  • बलरामपुर: पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार, कूड़ा गाड़ी पर लदवाया शव

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल एक शव को पुलिस ने सफाईकर्मियों को बुलाकर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी पर लदवा दिया.

  • GST की बैठक से पहले लोगों ने की अपील, 'तंबाकू उत्पादों पर बढ़े टैक्स'

शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. जिसे देखते हुए लोग इस बार तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की अपील कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे सरकार को अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी. साथ ही तंबाकू उत्पादों की बिक्री कम होने से लोगों में इसके के कारण होने वाली बीमारियों में कमी आयेगी.

  • हरदोईः ओवर लोडेड ट्रक ने खनन निरीक्षक को किया कुचलने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ओवरलोड ट्रक ने खनन अधिकारी को कुचलने का प्रयास किया. खनन अधिकारी की सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

  • अनामिका कांड: दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी को धुंधला कर कराते थे शिक्षक पद पर नियुक्ति

यूपी में फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले में नया खुलासा सामने आया है. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी बनाई जाती थी. जिसमें फोटो को धुंधला कर नियुक्ति के दिखाया जाता जाता था और कई बार तो सिर्फ दस्तावेजों की फोटोकॉपी दिखाकर ही नियुक्ति करा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details