उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में - उत्तर प्रदेश समाचार

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंच गए हैं...महाराष्ट्र में पांच मंजिला इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई... सीएम योगी की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं... आगे पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

up news
उत्तर प्रदेश और देश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 17, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:05 AM IST

  • लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री, सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का लेंगे जायजा

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंच गए हैं. इस दौरान वह जम्मू-कश्मीर भी जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी. रक्षा मंत्री की यात्रा में सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी उनके साथ हैं.

  • महाराष्ट्र में पांच मंजिला इमारत ढहने से छह की मौत, बचाव कार्य जारी

मुंबई के सीएसटी में जीपीओ के पास पांच मंजिली भानुशाली इमारत का आधा हिस्सा ढह गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. वहीं 23 घायलों को मलबे से बाहर निकल लिया गया है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसके अलावा, इमारत के बचे हुए हिस्से में भी कई लोग फंसे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से की जा रही हैं. गुरुवार को केजीएमयू की तरफ से कोरना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 300 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं.

  • सीएम योगी की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे 2 जवानों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी टेस्टिंग की गई.

  • भदोही में सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर अजय कुमार लल्लू समेत 75 कांग्रेसियों पर FIR दर्ज

भदोही: जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 75 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भदोही जिला के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों के ऊपर भी पेंडेमिक डिजीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

  • वाराणसी: BHU ने इस रोग का बनाया पहला टीका, चूहों पर किया प्रयोग

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर और जेएनयू और अंतरराष्ट्रीय संस्थान के शोधार्थियों ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है. स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण (गले संबंधित खतरनाक संक्रमण) के अंत के लिए टीका विकसित किया है.

  • अयोध्या: महंत रामदास ने कहा, संपूर्ण मिथिला क्षेत्र को खाली करें नेपाल पीएम ओली

भारत के साथ रिश्तों को खराब करने में जुटे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की उनके ही देश में जमकर आलोचना की जा रही है. ओली के अयोध्या पर विवादित बयान और उस पर सफाई देने के बाद भी उनके प्रति संतों का आक्रोश कम नहीं हुआ है. अयोध्या के धर्माचार्य और संतों ने कहा है कि जब भारत नेपाल से हिसाब करेगा, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. संतों ने कहा कि मिथिला भारत का हिस्सा रहा है और नेपाल उस क्षेत्र को जल्द खाली करे.

  • मऊ में 5 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक पर आरोप है कि उसने आम खिलाने का लालच देकर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

अजय कुमार लल्लू ने हिरासत में ही दी सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों को श्रद्धांजलि

भदोही में पिछले साल 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा में हुए जमीनी विवाद में 10 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी. आदिवासियों की बरसी के लिए जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिन भर के चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अंत में अजय कुमार लल्लू को अपने कार्यकर्ताओं पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद अजय मिश्रा के साथ सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के पास ही नरसंहार में मारे गए 10 आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, वहां से रवाना हो गए.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details