उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update: पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, जानें

उत्तर प्रदेश में बारिश कम होने के बाद अचानक तापमान में वृद्धि शुरू हो गई. जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी व उमस का दंश झेलना पड़ रहा है.

मौसम.
मौसम.

By

Published : Oct 7, 2021, 9:19 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बारिश कम होने के बाद अचानक तापमान में वृद्धि शुरू हो गई. जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी व उमस का दंश झेलना पड़ रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लखीमपुर खीरी में 35, वाराणसी में 35, बहराइच में 34, प्रयागराज में 34, बांदा में 34, सुलतानपुर में 34, शाहजहांपुर में 34, नजीबाबाद में 34, आगरा में 36 में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में वृद्धि होने के कारण बारिश के बाद प्रदेशवासियों को गर्मी का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बुधवार को राजधानी लखनऊ मे सुबह से ही तेज धूप निकली जो दिन भर बनी रही. मौसम में नमी होने व तेज धूप निकलने के कारण उमस वाली गर्मी से राजधानी के लोग खासा परेशान रहें. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश से मानसून लगभग पीला हो चला है. जिसके कारण अब केवल आइसोलेटेड स्थानों का हल्की बारिश होने की संभावना है ज्यादातर मौसम शुष्क रहेगा बादलों की आवाजाही के साथ तेज धूप निकलेगी.

इन जिलों में हुई बारिश

बुधवार को हमीरपुर में सबसे अधिक बारिश हुई. जहां पर 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा झांसी में 3.2 मिलीमीटर, बांदा में 2 मिलीमीटर, बलिया में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे दक्षिणी पश्चिमी मानसून लगभग समाप्त हो चुका है. जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बारिश अब केवल पूर्वी व पश्चिमी प्रदेशों के आइसोलेटेड स्थानों पर बहुत हल्की मात्रा में हो सकती है. ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अक्टूबर माह में तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा.


इसे भी पढ़ें-Weather Update: इन जिलों में 2 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details