लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अधिकतर जिलों में गुरूवार को मौसम साफ रहेगा. दिन के तापमान में प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी लेकिन, रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. बुधवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में सबसे कम तापमान 7.04 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. गुरुवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.