यूपी के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना - लखनऊ खबर
उत्तर प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. बुधवार व गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
यूपी के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल
By
Published : Feb 17, 2021, 11:12 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. बुधवार व गुरुवार को भी मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कई जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार व गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, बनारस, प्रयागराज, बांदा, गोरखपुर,आगरा, झांसी अलीगढ़, बाराबंकी, उन्नाव, बदायूं , जालौन समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं पर तेज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. ओले गिरने से खेत में खड़ी मटर, सरसों, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.