यूपी के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 21 जुलाई तक जबरदस्त बारिश होने की संभावना हैं. जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. राजधानी लखनऊ में आज सोमवार को हल्की बारिश और बूंदा बांदी के आसार हैं.
आज मौसम का हाल
By
Published : Jul 19, 2021, 8:55 AM IST
|
Updated : Jul 19, 2021, 10:29 AM IST
लखनऊ: पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस का दंश झेल रहे प्रदेशवासियों लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग(IMD) ने 21 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके बाद आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश(heavy rainfall) की संभावना है. आज सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है तो कहीं हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं. आने वाले दिनों में मानसून की अधिक सक्रियता से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने चेताया है कि प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तो कहीं गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी हो सकती है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान(Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान(Maximum Temperature) 31 डिग्री सेल्सिय रहने के साथ बारिश की संभावना है. वहीं कानपुर, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, बांदा, गोरखपुर, आगरा सहित कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी हो सकती है.
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें शामली, सहारनपुर, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, गोंडा, कासगंज, फिरोजाबाद व आसपास के जिलों में बारिश के साथ साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
बागपत, मेरठ, हापुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, हाथरस, एटा व इसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने वाला अकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. अभी आने वाले 21 जुलाई तक प्रदेश के कई स्थानों पर जमकर बारिश होगी.