लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में 7 सितंबर से बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. मानसूनी हवाओं व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड से सटे इलाकों व तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है.
गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.शुक्रवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गुरुवार को राजधानी में मौसम सामान्य रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.वहीं, बादलों की आवाजाही जारी रही, लेकिन बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखी गई.
औरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के हरदोई, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.