लखनऊ :राजधानी में हरी सब्जियों के दाम सोमवार को भी लगभग स्थिर नजर आए. सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ी है. पिछले कई दिनों सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में गोभी, बंद गोभी, मटर, पालक और टमाटर जैसी अनेक सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में हैं. ऐसे में ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.
बाजार में मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य अनसीजनल सब्जियों में कटहल भी आपको मिल जाएगा. कई सप्ताह से सब्जियों के दामों में ज्यादा तब्दीली नहीं आई है. इससे रसोई के बजट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. यही कारण है कि ग्राहक हरी सब्जियों को अधिक से अधिक भोजन में शामिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंडियों में सब्जियों की वैरायटी भी बढ़ी है. गाजर, चुकंदर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी रही.