उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसमी सब्जियों के दाम में आई गिरावट, ये हैं फुटकर भाव - lucknow sabji mandi

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सब्जियों के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. हालांकि ज्यादातर सब्जियों के दाम स्थिर या कम हुए हैं, जिससे ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.

lucknow news
दुबग्गा सब्जी मंडी में सब्जी के दाम हुए कम.

By

Published : Feb 1, 2021, 8:49 AM IST

लखनऊ :राजधानी में हरी सब्जियों के दाम सोमवार को भी लगभग स्थिर नजर आए. सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ी है. पिछले कई दिनों सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में गोभी, बंद गोभी, मटर, पालक और टमाटर जैसी अनेक सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में हैं. ऐसे में ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.

बाजार में मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य अनसीजनल सब्जियों में कटहल भी आपको मिल जाएगा. कई सप्ताह से सब्जियों के दामों में ज्यादा तब्दीली नहीं आई है. इससे रसोई के बजट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. यही कारण है कि ग्राहक हरी सब्जियों को अधिक से अधिक भोजन में शामिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मंडियों में सब्जियों की वैरायटी भी बढ़ी है. गाजर, चुकंदर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी रही.

जानिए, सोमवार को राजधानी में क्या है सब्जियों के भाव-

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
सोया-मेथी 20-25 रुपये
प्याज 30-40रुपये
आलू 10-12 रुपये
टमाटर 20-25 रुपये
फूलगोभी 5-10 रुपये
भिंडी 35 से 45 रुपये
बैगन 10-20 रुपये
मिर्च 40-50 रुपये
परवल 40-50 रुपये
सेम 20-30 रुपये
हरी धनिया 30-40 रुपये
शिमला मिर्च 25-30 रुपये
लौकी 10-15 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
मटर 15-20 रुपये
अदरक 40 से 50 रुपये
चुकंदर 20 से 25 रुपये
कटहल 20 से 30 रुपये
पालक 15 से 20 रुपये

कड़ाके की सर्द के बीच मण्डियों में सब्जी हरी सब्जियों की भरमार है. यही कारण है कि सब्जियों के दाम आम लोगों की पहुंच में है. इससे ग्राहक काफी राहत महसूस कर रहे हैं. खास तौर पर मौसमी और विटमिन युक्त सब्जियों की खपत बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details