उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के दाम में मामूली कमी, जानें आज क्या हैं रेट - lucknow vegetable price

लखनऊ सब्जी मंडियों में रविवार को हरी सब्जियों के दाम में मामूली कमी आई. परवल, टमाटर, करेला व भिंडी  के दाम में मामूली कमी आई है. रविवार मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने के चलते कमी आई है.

हरी सब्जियों के दाम में मामूली कमी
हरी सब्जियों के दाम में मामूली कमी

By

Published : Jul 18, 2021, 9:44 AM IST

लखनऊ:राजधानी की मंडियों में रविवार को हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से फुटकर बाजार में परवल, टमाटर, करेला व भिंडी के दाम में मामूली कमी आई. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मामूली उतार चढ़ाव सब्जियों की आवक पर निर्भर करता है. यही वजह है कि आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम में कमी आई है.


आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तोरई 20 से 30 रुपये
नींबू 40 से 50 रुपये
लहसुन 70 से 80 रुपये
टमाटर 30 से 40 रुपये
घुइयां 20 से 30 रुपये
फूलगोभी 40 से 50 रुपये
बंद गोभी 40 से 50 रुपये
बैंगन 30 से 40 रुपये
शिमला मिर्च 70 से 80 रुपये
हरी मिर्च 70 से 80 रुपये
कटहल 20 से 25 रुपये
प्याज 25 से 30 रुपये
लोबिया 30 से 40 रुपये
बीन 70 से 80 रुपये
चौलाई साग 20 से 25 रुपये
परवल 60 से 70 रुपये
कद्दू 25 से 30 रुपये
लौकी 25 से 30 रुपये
अदरक 50 से 60 रुपये
चुकंदर 50 से 60 रुपये
करेला 30 से 40 रुपये
ग्वार 30 से 40 रूपये
कुंदरू 30 से 40 रुपये
आलू 15 से 20 रुपये
गाजर 60 से 80 रुपये
पुदीना 60 से 70 रुपये
भिंडी 20 से 30 रुपये
हरी धनिया 140 से 150 रुपये
खैराबादी बंडा 30 से 40 रुपये
देसी बंडा 25 से 30 रुपये

आज फलों के फुटकर भाव

फलदाम प्रति किलो
संतरा 60 से 70 रुपये
मौसमी 50 से 60 रुपये
सेब 100 से 120 रुपये
अनार 40 से 50 रुपये
केला 30 से 40 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज 30 से 35 रुपये
खरबूजा 50 से 60 रुपये
आम दशहरी 40 से 50 रुपये
लीची 80 से 100 रुपये
अमरूद 30 से 40 रुपये
नारियल 30 से 40 रुपये (प्रति पीस)
अन्नानास 30 से 40 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details