- प. बंगाल में पीएम मोदी की 3 रैलियां, वर्धमान-कल्याणी और बारासात में करेंगे जनसभा
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 3 रैलियां करने वाले हैं. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह भी कई जगह चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ बारासात में ममता बनर्जी की चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है. - सुप्रीम कोर्ट के 80 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जज करेंगे सुनवाई
कोरोना के कहर को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू , वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां भी लगाई गई हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना वायरस का कहर फूट पड़ा है. इसके बाद जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने घर से ही केसों की सुनवाई करेंगे. - राम मंदिर की नींव भराई का काम हुआ शुरू, सितंबर तक हो जाएगा पूरा
अयोध्या में चल रही राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद चंपत राय ने मंदिर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम मंदिर की नींव भराई का काम शुरू हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि वर्षा की गंभीरता को देखते हुए नींव को भरने का कार्य आरम्भ हुआ है. यह कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा. - स्पुतनिक वी के इस्तेमाल पर विशेषज्ञ समिति करेगी बैठक, मिल सकती है मंजूरी
भारत में आपातकालीन स्थिति में स्पुतनिक वी के इस्तेमाल पर विषय विशेषज्ञ समिति आज बैठक करेगी. बैठक के दौरान यह फैसला लिया जाना है कि रूसी टीके को मंजूरी मिलेगी या नहीं. - वैक्सीन की कमी पर बोले राउत- लगातार स्वार्थी बन रहा केंद्र
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में पीएम मोदी हमारे देश के नेता हैं, लेकिन वे पक्षपात कर रहे हैं. - कोरोना अपडेट: 1820 नए मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि, दो की मौत
यूपी में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. हर रोज मरीजों का रिकॉर्ड टूट रहा है.सोमवार को 1820 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. - दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रजिक चिकना को एनसीबी ने भेजा समन
दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रजिक चिकना को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तलब किया है. कुछ दिन पहले रज़िक के भाई दानिश चिकना को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. दानिश दाऊद की दवा फैक्ट्री चलाता था. - विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. - सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 घायल
इटावा में नेशनल हाइवे-2 पर हुए आज सुबह चार बजे के करीब एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गये. ये सभी लोग दिल्ली ओला कैब बुक करके झांसी जा रहे थे. - कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सिरकोनी रोड पर एक कार चालक और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि कार चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. ग्रामीणों ने घटना के विरोध में घंटों तक लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - big news on etv bharat
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की 3 रैलियां आज...सुप्रीम कोर्ट के 80 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव...राम मंदिर की नींव भराई का काम हुआ शुरू..जौनपुर और इटावा सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें .