- CM योगी का नोएडा दौरा रद्द, 706 करोड़ की परियोजनाओं का करना था शिलान्यास
24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच यूपी दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को नोएडा पहुंचना था, लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते सिक्योरिटी एजेंसियों ने हिंडन एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते नोएडा तक पहुंचने पर आपत्ति जताई. इसके बाद उनका दौरा रद्द कर दिया गया. - LAC पर फिर झड़प, भारतीय सेना ने घुसपैठ करने आए चीनी सैनिकों को खदेड़ा
उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए. ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. नाकुला, पिछले साल मई की शुरूआत से दोनों देशों के बीच पैंगॉन्ग सो, गलवान, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स के अलावा गतिरोध का एक और स्थान है. - गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात
दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक परिपत्र जारी किया. परिपत्र में कहा गया है कि सभी अधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ सीएपीएफ और गणतंत्र दिवस परेड सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किसी भी अन्य बल को अवगत कराया जाना चाहिए और तैयार रहना चाहिए कि आधिकारिक समारोह के तुरंत बाद उनकी कानून एवं व्यवस्था के लिए आवश्यकता होगी. - स्वतंत्रता सेनानी मौलवी अहमदुल्लाह शाह को समर्पित हो सकती है अयोध्या मस्जिद
अयोध्या जिले के धन्नीपुर में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के देखरेख में बन रही मस्जिद को नाम देने की जद्दोजहद चल रही है. अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद परियोजना के लिए महान स्वतंत्रता सेनानी मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम पर गंभीरता के साथ विचार कर रहा है. - मायावती ने केंद्र को दी सलाह, 'नई परम्परा की न हो शुरूआत'
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसान लगातार ट्रैक्टर रैली की मांग कर रहे हैं. वहीं इस बीच मायावती ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. मायावती का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ताकि किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो. - भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया हुआ था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और उन्हें पकड़कर भरी पंचायत में उनकी पिटाई की. हालांकि बाद में पुलिस हरकत में आई और पिटाई करने वालों को हिरासत में ले लिया है. - धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर 2 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई
यूपी सरकार के नए धर्मांतरण विरोधी कानून (लव जेहाद के खिलाफ कानून) की वैधता की चुनौती देने वाली याचिकाओं पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दो फरवरी को सुनवाई होगी. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति एस एस शमशेरी की खंडपीठ ने दिया है. - दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत, 24 घायल
मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो कारों के आमने-सामने की भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. - जेल में एक हफ्ते में 117 कैदी मिले कोरोना संक्रमित, ये है वजह
बस्तीजिले की जेल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन जेल के कैदी पॉजिटिव मिल रहे हैं. अब तक हफ्ते भर में जेल में 3 स्टाफ सहित 117 कैदी संक्रमित मिल चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है. - सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, आने वाले दिनों में और भी सताएगी ठंड
उत्तर भारत में अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. कोहरे और सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा रखी है, जिससे दिन का तापमान भी कम हुआ है. रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हालांकि सोमवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली.
पढ़ें....देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
सीएम योगी का नोएडा दौरा रद्द, 706 करोड़ की परियोजनाओं का करना था शिलान्यास...LAC पर फिर झड़प, भारतीय सेना ने घुसपैठ करने आए चीनी सैनिकों को खदेड़ा...धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर 2 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.