- घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 7 की मौत
यूपी के गोंडा जिले के टिकरी गांव में घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में दो घर जमींदोज हो गए. घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे से परिवार के 14 लोगों को निकाला गया. जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. - दो जून की रोटी के लिए 'जद्दोजहद'
दो जून की रोटी के लिए इंसान जी तोड़ मेहनत करता है, लेकिन कोरोना काल में घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि मेहनत करने के बावजूद दो जून की रोटी जुटा पाना किसी बड़ी सफलता को प्राप्त कर लेने से कम नहीं रह गया है. तमाम ऐसे घर हैं जहां बच्चों को भूखे पेट ही सोना पड़ता है या फिर मां बाप को उधार लेकर किसी तरह उनका पेट भरना पड़ता है. गरीब, मजदूर अपने पेट की आग शांत करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगकर खाना मिलने का इंतजार करते हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट... - बुधवार की सुबह यूपी में मिले 418 मरीज, चार की मौत
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. बुधवार की सुबह प्रदेश में 418 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं चार की मौत हो गई. - कोविड 19 और लॉकडाउन बीच संकट के दौर से गुजर रहे यौनकर्मी
सदियों से चले आ रहे जिस्मफरोशी के धंधे को समाज स्वीकार नहीं करता. यही वजह है कि इससे जुड़े लोगों के लिए मुश्किलें हैं. कोरोना और लॉकडाउन ने भी इससे जुड़े लोगों की जिंदगी संकट में डाल दी है. आज अंतरराष्ट्रीय यौनकर्मी दिवस है जानिए इससे जुड़े अहम तथ्यों के बारे में. - NHRC ने कोविड-19 महामारी में बंधुआ मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों पर और परामर्श जारी किए
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, समाज के विभिन्न वर्गों पर महामारी के प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने कोविड-19 महामारी परामर्श 2.0 सीरीज के तहत केंद्र, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को और परामर्श जारी किए हैं. - बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर सड़क पर यूं घसीटा... पुलिस से बताई ये बात
कोटा में नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति थाने में जाकर बोला, मैंने अपनी पत्नी को मार दिया. बता दें, यह घटना रामपुरा कोतवाली की है. - योगी के समर्थक ने खून से लिखा जेपी नड्डा को पत्र, 'अगर योगी को CM पद से हटाया गया तो कर लूंगा आत्मदाह'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi) के एक समर्थक ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा( bjp national president jp nadda) को अपने खून से पत्र लिखा है. समर्थक सोनू ठाकुर ने लेटर में लिखा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया तो वह लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा. - CBSE के बाद अब12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा भी हो सकती है रद्द, डिप्टी CM ने दिए संकेत
पीएम मोदी(pm modi) की बैठक के बाद सीबीएसई(cbse) की 12वीं(12th examination) की परीक्षा रद्द कर दी गई है. जिसके बाद यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा भी रद्द की जा सकती है. हालांकि इस पर फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा. - 6 साल की बच्ची की अपील का असर, ऑनलाइन क्लास का वक्त घटाने पर मुहर
जम्मू कश्मीर में स्कूली बच्चों पर गृह कार्य का बोझ कम करने के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आश्वासन के एक दिन बाद प्रशासन ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए है. प्राथमिक से नीचे के बच्चों के लिए रोजाना आधे घंटे की ही कक्षा होगी - लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल, फिर कहने लगी ये बात...
सुंदरनगर के एक व्यक्ति को एक लड़की ने पहले व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की और फिर उसे उकसा कर नग्न अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड कर ली. इसके बाद ब्लैकमेल कर पैसे देने की मांग करने लगी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
गोंडा में घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत...कोरोना काल में दो जून की रोटी के लिए लोगों की जद्दोजहद जारी है...बुधवार सुबह यूपी में कोरोना के 418 नये मरीज मिले...कोविड 19 और लॉकडाउन बीच संकट के दौर से गुजर रहे यौनकर्मी...एक क्लिक में पढ़ें देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-10-news-of-uttar-pradesh