लखनऊ: राजधानी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं सर्दियों के मौसम में अच्छी पैदावार होने की वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक ज्यादा हो रही है. जिसकी वजह से मंडियों में हरी सब्जियों के दाम लगातार कम हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं, राजधानी में आज सब्जियों के भाव क्या हैं.
जानिए...राजधानी लखनऊ की मंडियों में आज क्या हैं सब्जियों के भाव - हरी सब्जियां
सर्दियों के मौसम में मंडियों में हरी सब्जियों की आवक ज्यादा होने से इसकी कीमतें इन दिनों नियंत्रित हैं. ऐसे में ग्राहक जमकर सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं.
हरी सब्जियां
आज सब्जियों का फुटकर भाव
सब्जियां | दाम (प्रति किलो) |
सोया मेथी | 25 से 30 रुपये |
प्याज | 20 से 35 रुपये |
आलू | 15 से 20 रुपये |
टमाटर | 20 से 20 रुपये |
फूलगोभी | 5 से 10 रुपये |
बैगन | 10 से 20 रुपये |
मिर्च | 40 से 50 रुपये |
परवल | 40 से 50 रुपये |
सेम | 20 से 30 रुपये |
धनिया | 20 से 30 रुपये |
पालक | 15 से 20 रुपये |
शिमला मिर्च | 35 से 40 रुपये |
लौकी | 10 से 15 रुपये |
कद्दू | 10 से 15 रुपये |
मटर | 15 से 20 रुपये |
भिंडी | 40 से 50 रुपये |
अदरक | 40 से 50 रुपये |
चुकंदर | 20 से 25 रुपये |
कटहल | 35 से 40 रुपये |
ठंड के मौमस में मंडियों में आवक ज्यादा होने से हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से लोग जमकर सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं और विटामिन युक्त हरी सब्जियों का जमकर आनंद ले रहे हैं.