सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के कई कार्यक्रम आज, जानिए ब्यौरा - cm yogi
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज यानी शुक्रवार को प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आज विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रम हैं. मुख्यमंत्री योगी इनाइगरल हॉल में विदेशी कंपनियों से एमओयू साइन करेंगे. वहींं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षा-2020 की ऑनलाइन मानिटरिंग हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में स्थापित राज्यस्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर के ‘लाइव रन’ का अपराह्न 03ः30 बजे निरीक्षण एवं शुभारंभ करेंगे. तत्पश्चात अपराह्न 04ः00 बजे बोर्ड परीक्षा-2020 के संबंध में प्रेसवार्ता भी करेंगे.