उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Petrol-Diesel Price Today: जानिए, UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम...

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में (petrol diesel price) कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. जानिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम...

UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jul 16, 2021, 6:36 AM IST

लखनऊ: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Fuel Prices) ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में (petrol diesel price) कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. शुक्रवार को लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 98.68 और 90.32 दर्ज किए गए हैं.

शहर पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
आगरा 98.38 90.01
लखनऊ 98.68 90.32
वाराणसी 99.41 90.99
गोरखपुर 98.67 90.30
मेरठ 98.38 90.02
सहारनपुर 99.38 90.94
रायबरेली 99.07 90.67
बरेली 98.73 90.35
अलीगढ़ 98.74 90.33
प्रयागराज 98.58 90.24
सुलतानपुर 102.95 92.26

पेट्रोल की कीमतों में 60 प्रतिशत हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 प्रतिशत होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

इसे भी पढ़ें-Horoscope today 16 july 2021 राशिफल : मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय

यहां चेक करें
पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय समय पर बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HPPrice) लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details