उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के प्रचार में जुटे सभी दल, आज UP में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज यूपी में विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है, उससे पहले सभी नेता मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 13, 2019, 8:17 AM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में विभिन्न पार्टियों के नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं. नेता मतदाताओं को अपने पाले में करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को भी प्रदेश में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां हैं.

भाजपा नेताओं के कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वाराणसी में बीजेपी नेताओं के साथ PM मोदी के नामांकन को लेकर वह बैठक करेंगे. बैठक में सीएम योगी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद अमित शाह प्रदेश के कई जिलों में रैलियां करेंगे, जिसमें वह 11 बजे बदायूं पहुंचेंगे, जहां इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

बदायूं से अमित शाह सीधे शाहजहांपुर चले जाएंगे, जहां कांट थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में दो बजे वह भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाहजहांपुर से अमित शाह कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां 10 लोकसभा सीटों की समीक्षा करेंगे. यहां वह कानपुर-बुंदेलखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम

सीएम योगी सुबह 08:55 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह 09:15 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे. बतौर गोरक्षपीठाधीश्ववर योगी आदित्यनाथ यहां नवमी तिथि की पूजा-अर्चना करने के बाद कन्याओं को भोजन कराएंगे. इसके बाद यज्ञशाला में आयोजित हवन में शामिल होंगे. 02:45 बजे चित्रगुप्त मंदिर, बक्शीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां पर आयोजित पूर्व विधायक स्व. अवधेश कुमार श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम योगी शाम 04:15 बजे कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. कानपुर में सीएम योगी सिविल लाइंस में स्थित लैंडमार्क होटल में रात्रि 12 बजे से दो बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक करेंगे. संतकबीरनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. महेंद्रनाथ पांडेय मेंहदावल के शंकराचार्य कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

महागठबंधन नेताओं के कार्यक्रम

वहीं बदायूं में सुबह 11 बजे महागठबंधन की रैली होगी, जिसमें सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के लिए मायावती, अखिलेश यादव, चौधरी अजित सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बुलंदशहर में बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के लिए जनसभा करेंगे. जयंत चौधरी अलीगढ़ के जट्टारी कस्बे में गठबंधन प्रत्याशी अजीत बालियान के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर के बाद गोंडा कस्बा में जयंत चौधरी जनसभा करेंगे.

कांग्रेस नेताओं के कार्यक्रम

अलीगढ़ में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी 16 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी. वहीं लखनऊ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी शाम चार बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे.

चुनाव आयोग का कार्यक्रम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश वेंकटेश्वर-लू आज गोरखपुर जाएंगे, जहां अपरान्ह 1.30 बजे से 2 बजे तक दीक्षा भवन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रेस वार्ता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details