लखनऊ : देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरुद्ध 'भाजपा भगाओ, मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' का आगाज किया है. पदयात्रा के सहारे कांग्रेस पार्टी के नेता 32 साल से यूपी की सत्ता से दूरी खत्म कर सत्ता तक पहुंचने की राह तय करने निकले हैं. कांग्रेस की सभी सात प्रतिज्ञाओं को लेकर पार्टी स्तर पर प्रकाशित पर्चाें को प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, चौराहों पर बांटकर कांग्रेसियों ने नुक्कड़ मीटिंग की. प्रदेशभर में पदयात्रा और नुक्कड़ मीटिंग के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर कोसा. कांग्रेस पार्टी ने यह जनजागरण अभियान आगामी 24 नवम्बर तक चला रखा है.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव के संचालन में निशातगंज स्मृति उपवन में स्थापित नेहरू जी एवं गांधी जी की प्रतिमा की कांग्रेसजनों द्वारा साफ-सफाई की गई. दोनों महापुरुषों पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज की समस्त गलियों, मंडी क्षेत्र और गोल मार्केट में जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस की प्रमुख सात प्रतिज्ञाओं सम्बन्धी पर्चा बांटा. इस दौरान मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पदयात्रा का समापन करते हुए गोल मार्केट पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया.
कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा- प्रदेश भर में महंगाई चरम पर है. खाद्य पदार्थाे, सब्जियां, तेल, राशन, डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है. सीएनजी एवं डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है. कृषि उपकरण, कीटनाशक, खाद, बीज, पानी सभी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने कृषि लागत कई गुना बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे महंगी है. ईंट, सीमेंट, सरिया, आदि घर बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ने से भी लोग परेशान हैं.