लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अगस्त से रूस के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री शाम को रूस के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के 50 बड़े उद्यमी भी रूस जाएंगे. उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सीएम भी दौरे पर जाएंगे. भारत के इस डेलिगेशन की अगुवाई केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. रूस दौरे पर जा रहा मुख्यमंत्रियों का यह दल भारत और रूस के बीच कई व्यापारिक समझौता करेगा.
रूस दौरे पर जाएंगे सीएम योगी. गुजरात के 100 उद्यमी रहेंगे साथ-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 50 बड़े उद्यमी रूस दौरे पर जाएंगे. यूपी के उद्यमी रूस में कृषि, डेयरी और ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे, और एमओयू हस्ताक्षर होंगे. पीयूष गोयल की अध्यक्षता में रूस जाने वाले इस डेलिगेशन में पांच राज्यों को शामिल किया गया है. हर राज्य को अलग-अलग सेक्टर दिया गया है. यूपी को ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि क्षेत्र दिया गया है. इन विभागों के सभी प्रमुख अधिकारी और विभाग से संबंधित केंद्र सरकार से भी अधिकारी इस डेलिगेशन में जाएंगे. वहीं प्रत्येक राज्य के 50-50 उद्यमी भी साथ रहेंगे.
विभिन्न फसलों की खेती में निवेश की तलाश-
रूस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंभीरता साफ दिख रही है. उन्होंने खुद अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है. प्रदेशभर के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके पूरी रणनीति तैयार की. यूपी के उद्यमी रूस में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण फसलों की खेती में निवेश कर सकते हैं. इसमें गन्ना, आलू और अन्य खेती पर निवेश की संभावनाओं की तलाश हो सकती है. इसके अलावा विंड एनर्जी पर भी निवेश को लेकर हस्ताक्षर हो सकेंगे.