लखनऊ:राजधानी की पुलिस को सोशल मीडिया पर टिक टॉक वीडियो बनाने का खुमार चढ़ गया है. थाने में बैठे दारोगा ने हनक वाली वीडियो बना डाली, जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.
इसके पहले भी राजधानी के गोसाईगंज में तैनात दारोगा दिलशाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें सिंघम की उपाधि दी गई थी. वहीं दूसरी तरफ आज सोशल मीडिया पर अपना टिकटॉक का वीडियो वायरल करने वाले पीजीआई कोतवाली साउथ सिटी चौकी में तैनात एक दारोगा ने वीडियो में अपनी वर्दी की हनक को दिखाया है.
ये भी पढ़ें:- ब्रह्मकपाल में पिंडदान से पितरों को मिलता है मोक्ष, शिव जी को भी यहां मिली थी पाप से मुक्ति