उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Elections 2022: यादवों की पार्टी कही जाने वाली सपा ने दिया 48 गैर-यादव ओबीसी को टिकट - first list of samajwadi party

सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. सोमवार को सपा ने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. एक जमाने में यादवों की पार्टी कही जाने वाली सपा ने इस बार गैर यादव (ओबीसी), मुस्लिम और दलित उम्मीदवारों पर दांव लगाया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 25, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 1:49 PM IST

हैदराबाद:समाजवादी पार्टी (सपा) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को घोषित 159 प्रत्याशियों की सूची में इस बार सामाजिक समीकरण पर पूरा ध्यान दिया है. सपा ने पहली सूची में 31 मुस्लिमों पर भरोसा जताते चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा 15 यादव, 31 अनुसूचित जाति, 24 सवर्णों और 48 गैर-यादव (ओबीसी) पर भरोसा जताया है. छोटे दलों और दूसरे दल से आए लोगों को भी मौका दिया गया है.

मुस्लिम-यादव की पार्टी कही जाने वाली समाजवादी पार्टी ने इस बार दलित, पिछड़े और सवर्णों पर ज्यादा ध्यान दिया है. वहीं, 9 महिलाएं भी इस सूची में शामिल हैं. पार्टी की ओर टिकट पाने वालों में बसपा से सपा में आए 9 नेता हैं. वहीं, बीजेपी से सपा में आए 7 दलबदलू को भी टिकट दिया गया है. इस बीच कांग्रेस का हाथ छोड़कर साइकिल की सवारी करनेवाले 2 नेताओं को भी सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

सपा ने लगाया इन दलबदलूओं पर दांव ?

धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी से सपा में दो नेताओं को टिकट मिला है. जिन 11 महिलाओं को टिकट मिला है, उनमें कांग्रेस से आईं कुमारी बिमलेश और सुप्रिया ऐरन भी शामिल हैं. सुप्रिया को कांग्रेस ने भी बरेली कैंट से टिकट दिया था. अब वह यहीं से सपा की उम्मीदवार होंगी. सुप्रिया बीते शनिवार को ही अपने पति पूर्व सांसद प्रवीण ऐरन के साथ सपा में शामिल हुई थीं. 2017 में चंदौसी से कांग्रेस उम्मीदवार रहीं कुमारी बिमलेश इस बार यहां से सपा उम्मीदवार होंगी. 2017 में बिमलेश को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. हुसैनगंज से उम्मीदवार बनाई गईं उषा मौर्य भी एक साल पहले तक कांग्रेस में थीं. उन्होंने फरवरी 2021 में ही सपा की सदस्यता ली थी. उसके बाद से ही टिकट की दावेदारों में थीं.

सपा उम्मीदवार (जाति) संख्या
गैर-यादव (ओबीसी) 48
मुस्लिम 31
अनुसूचित जाति 31
सवर्णं 24
यादव 15
महिला 9

इसे भी पढे़ंं-अखिलेश यादव ने 159 सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार...देखिए सूची

Last Updated : Jan 25, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details