लखनऊ :राजधानी के पारा थाना अंतर्गत तीन युवकों पर नाबालिग किशोरी को अपहरण (Three youths accused of kidnapping a minor) करने का आरोप लगा है. किशोरी के पिता ने मामले की शिकायत पारा थाने में की है. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पारा थाना अंतर्गत एक गांव के रहने वाली वाली नाबालिग किशोरी के पिता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. पिता का आरोप है कि 23 दिसंबर की रात लगभग दो बजे के आसपास गांव के रहने वाले मुराद, महरावल और अनस मिलकर बेटी को बहला-फुसलाकर घर से अगवाकर कहीं ले गए हैं. सुबह बेटी जब घर पर नहीं मिली तो हम लोगों ने बेटे की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. हम लोगों ने गांव के ही रहने वाले अनस से पूछा तो उसने बताया कि मेहरावल के यहां लगे सीसीटीवी में सब रिकॉर्डिंग है. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी को अगवाकर भगाने में अनस और गांव के ही मेहरावल ने मुराद की मदद की है. आरोप है कि मेहराबल के कहने पर मुराद बेटी को मेडिकल कॉलेज के पास रात में छोड़कर वापस आ गए था. पीड़ित पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है.